
CG NEWS : रायपुर। आज कांग्रेस विधायक का नोटों की गड्डियों के साथ बैठे वीडियो वायरल हो गया जिसके बाद छत्तीसगढ़ में सियासी घमासान मच गया। सोशल मीडिया में वायरल हुए इस वीडियो में चंद्रपुर विधायक के साथ भारी मात्रा में नोटों की गड्डियां रखी हुई दिखाई दे रही है। वहीँ इस मामले में अब सीएम भूपेश बघेल ने बयान दते हुए और भाजपा नेता ओ पी चौधरी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि, क्या किसी ने आरोप लगाया है कि उन्होंने पैसा दिया है, या कोई ले रहा है। किसी के घर में बैठे हैं, ना कोई दावा कर रहा है देने का या लेने का।

CG NEWS : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज हैदराबाद में आयोजित कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में शामिल होकर लौटे। उन्होंने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा में भाजपा नेता ओपी चौधरी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने SECL का वीडियो डाला था, अब भी बढ़-चढ़कर ट्वीट कर रहे हैं। ओपी चौधरी को जिम्मेदारी दी गई थी साइंस कॉलेज स्टेडियम भरने की, नहीं भर पाए। अब अपनी स्थिति सुधारने इस प्रकार के बयान दे रहे हैं।
देखें भाजपा नेता ओ पी चौधरी का ये ट्वीट
कांग्रेस विधायक जी के सामने रखे नोटों की गड्डी वाले इस वीडियो को स्वीकार करेगी या वीडियो पर कोई संदेह है तो जाँच के लिये CBI को सौंपने का साहस दिखायेगी??
— OP Choudhary (@OPChoudhary_Ind) September 17, 2023
या फिर कोयला वाले वीडियो की तरह मेरे ऊपर FIR दर्ज करायेगी??
ये हैं कांग्रेस के छत्तीसगढ़ में चंद्रपुर के विधायक रामकुमार… pic.twitter.com/HGKSrHXTEm