Breaking News
Image Ad
CG BREAKING
CG BREAKING

CG BREAKING : रिटायमेंट से पहले प्रभारी जिला शिक्षाधिकारी निलंबित, 1 करोड़ 52 लाख का है मामला …

CG BREAKING
CG BREAKING
Image Ad

मुंगेली। जिला की प्रभारी जिला शिक्षाधिकारी पर निलंबन की गाज मिली है। शिक्षा विभाग के अवर सचिव ने ये बड़ी कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि शिक्षको के एरियर्स भुगतान के लिए जिला पंचायत से डीईओं द्वारा जनवरी माह में ही एक करोड़ 52 लाख 98 हजार रूपये जारी किया गया था। लेकिन डीईओं ने लापरवाही बरतते हुए करीब ढाई महीने तक शिक्षकों के खाते में एरियर्स भुगतान ही नही किया गया।

इस गंभीर लापरवाही पर शिक्षा विभाग के अवर सचिव ने एक्शन लेते हुए प्रभारी जिला शिक्षाधिकारी सविता राजपूत को निलंबित कर दिया है। बताया जा रहा है कि सविता राजपूत इसी माह रिटायर होने वाली थी, लेकिन रिटायरमेंट से पहले ही उन पर निलंबन की गाज गिर गयी। इसे लेकर आदेश भी जारी कर दिया गया है।

आदेश के मुताबिक, शिक्षक (पंचायत) संवर्ग के एरियर्स भुगतान हेतु जिला पंचायत, मुंगेली ने दिनांक 13.01.2023 द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी, मुंगेली को राशि रू. 15298274.00 (एक करोड़, बावन लाख अंठान्बे हजार दो सौ चौदह रू.) पुनर्बंटन किया गया था, परंतु जिला शिक्षा अधिकारी, मुंगेली के द्वारा राशि काफी विलंब से 17.03.2023 द्वारा विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों को पुनरावंटित किया गया। विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों को विलंब से राशि आवंटन करने के कारण विखंशिअ. के द्वारा समयावधि में समुचित कार्यवाही नहीं की जा सकी और जिला शिक्षा अधिकारी ने दिनांक 29.03.2023 द्वारा राशि रू. 14229152.00 (एक करोड़ बियालीस लाख, उनतीस हजार एक सौ बावन रू.) जिला पंचायत, मुंगेली को समर्पण किया गया।

इस संबंध में सविता राजपूत, प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी, मुंगेली की भूमिका पायी गई। निलंबन अवधि में सविता राजपूत को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी

Join Whatsapp Group