Breaking News
Image Ad
CG Politics:
CG Politics:

संसद के विशेष सत्र के पहले केंद्र सरकार बुलाई सर्वदलीय बैठक, सभी दलों के नेता शामिल होने पहुंचे …

BIG BREAKING
BIG BREAKING
Image Ad

आज रविवार को उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने नए संसद भवन की बिल्डिंग में तिरंगा फहराया। कल संसद का विशेष सत्र शुरु होने वाला है जिसके पहले केंद्र सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है। कल 18 सितंबर के बाद 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी के दिन से सारा काम काज नए संसद भवन में शिफ्ट हो जाएगा। संसद का विशेष सत्र 18 से 22 सितंबर तक चलेगा जिसमे आशंका जताई जा रही है कि केंद्र सरकार इण्डिया का नाम भारत करने को लेकर अहम फैसला ले सकती है और बिल पेश कर सकती है।

केंद्र सरकार ने आज संसद की लाइब्रेरी बिल्डिंग में सर्वदलीय बैठक बुलाई। इस बैठक में सभी दलों के नेता शामिल हो रहे हैं। केंद्र सरकार इस दौरान संसद के विशेष सत्र में लाए जाने वाले बिलों की जानकारी देने के साथ सभी से चर्चा भी करेगी।

केंद्र सरकार ने 18 सितंबर से संसद का पांच दिनी विशेष सत्र बुलाया है। यह 22 सितंबर तक चलेगा, इस दौरान संसद में शून्य काल और प्रश्नकाल नहीं होगा, ना ही कोई निजी बिल जाया जाएगा। पहले दिन 18 सितंबर को पुराने संसद भवन में लोससभा और राज्यसभा की कार्यवाही होगी। इसके अगले दिन गणेश चतुर्थी से सभी नए संसद भवन में बैठेंगे।

Join Whatsapp Group