
आज रविवार को उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने नए संसद भवन की बिल्डिंग में तिरंगा फहराया। कल संसद का विशेष सत्र शुरु होने वाला है जिसके पहले केंद्र सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है। कल 18 सितंबर के बाद 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी के दिन से सारा काम काज नए संसद भवन में शिफ्ट हो जाएगा। संसद का विशेष सत्र 18 से 22 सितंबर तक चलेगा जिसमे आशंका जताई जा रही है कि केंद्र सरकार इण्डिया का नाम भारत करने को लेकर अहम फैसला ले सकती है और बिल पेश कर सकती है।
केंद्र सरकार ने आज संसद की लाइब्रेरी बिल्डिंग में सर्वदलीय बैठक बुलाई। इस बैठक में सभी दलों के नेता शामिल हो रहे हैं। केंद्र सरकार इस दौरान संसद के विशेष सत्र में लाए जाने वाले बिलों की जानकारी देने के साथ सभी से चर्चा भी करेगी।
केंद्र सरकार ने 18 सितंबर से संसद का पांच दिनी विशेष सत्र बुलाया है। यह 22 सितंबर तक चलेगा, इस दौरान संसद में शून्य काल और प्रश्नकाल नहीं होगा, ना ही कोई निजी बिल जाया जाएगा। पहले दिन 18 सितंबर को पुराने संसद भवन में लोससभा और राज्यसभा की कार्यवाही होगी। इसके अगले दिन गणेश चतुर्थी से सभी नए संसद भवन में बैठेंगे।
#WATCH दिल्ली: संसद के विशेष सत्र से पहले संसद पुस्तकालय भवन में सर्वदलीय बैठक शुरू हुई। संसद का विशेष सत्र कल से शुरू होगा। https://t.co/udHvAhKp9M pic.twitter.com/hcvE7Zosj1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 17, 2023