Breaking News
Image Ad
शांति समिति की बैठक
शांति समिति की बैठक

शांति समिति की बैठक में आगामी चुनाव, त्यौहार के साथ दुर्घटनाओं एवं अपराध पर अंकुश लगाने की गई चर्चा

Image Ad

रामकुमार भारद्वाज/फरसगांव :- जनपद पंचायत कार्यालय के सभा कक्ष में 16 सितंबर शनिवार को फरसगांव एसडीएम एवं पुलिस एसडीओपी, थाना प्रभारी की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक की गई ।

इस बैठक में एसडीएम अनिकेत साहू के द्वारा उपस्थित सभी लोगों को आगामी विधानसभा चुनाव संबंधी आवश्यक जानकारी देते हुए चर्चा किया गया । क्षेत्र के मतदान केंद्रों में मतदान के दिन के बिजली,पानी व्यवस्था,जो मतदान केंद्र जर्जर हो गए हैं उन मतदान केंद्रों के बदलाव के साथ मतदान केंद्रों में कैमरों लगाने पर चर्चा की गईं । विधानसभा चुनाव के कुछ नए प्रावधानो को बताया गया । ऐसे मतदाता जिनकी उम्र 80 वर्ष से अधिक हो, जो मतदाता विकलांग हो उनके द्वारा सम्बन्धित मतदान विकल्प चुनने पर वे लोग मतदान केंद्र न जाकर घर बैठे मतदान कर सकते हैं। मतदान दलो द्वारा उनको घरों में जाकर मतदान करवाया जाएगा ।

जिले में चल रहे नए मतदाताओ के नाम जुड़वाने और मृत हुए या गांव छोड़कर चले गये मतदाताओ के नाम कटवाने के उपस्तिथ लोगो को बताया गया । अभी तक क्षेत्र में कुल 3404 नये मतदाताओ का फार्म जमा हो चुका है । छिंदली गाँव मे मृत्यु के संख्या अधिक होने से 6 % नामो की कटौती हुई है । बानगांव में 11 % मतदाताओ की बढ़ोत्तरी और 5 % कटौती हुई है,मतदाताओ के लिए अधिक दूरी होने के चलते सहायक मतदान केंद्र के लिए मिश्री गाँव को नाम भेजा गया है । वर्ष 2018 चुनाव में 56982 मतदाता थे, जिनमे 81% मतदान हुआ था। इस वर्ष क्षेत्र में 101 पोलिंग बूथ हैं,जिनमें 38 संवेदनशील एवं 5 अति संवेदनशील पोलिंग बूथ शामिल हैं ।

पुलिस एसडीओपी अनिल कुमार विश्वकर्मा के द्वारा क्षेत्र में हो रहे अपराधों एवं दुर्घटनाओं को रोकने के लिए व्यापारियों को अपने दुकानों में कैमरा लगाने की अपील की गई साथ ही जिन व्यापारियों के द्वारा कैमरा लगाए गए हैं उन्हें समय-समय पर रख रखाव एवं दुरुस्त करने के लिए कहा गया । सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए दुकानों के सामने सही रूप से पार्किंग की व्यवस्था,वेवजह रोड में अनलोडिंग वाहनों को ना रखना कहा गया । आगामी चुनाव एवं त्योहारों को लेकर नगर व क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखना अपील किया गया ।
इस बैठक के दौरान फरसगांव थाना प्रभारी विजय कुमार वर्मा के साथ क्षेत्र के राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि,स्थानीय जनप्रतिनिधि, स्थानीय पत्रकार,व्यापारीगण उपस्थित रहे ।

Join Whatsapp Group