
सौरभ मिश्रा, रायपुर। महादेव सट्टा एप को लेकर पुलिस से लेकर ED की टीम जांच में लगी हुई है। छत्तीसगढ़ से लेकर श्रीलंका तक की पुलिस सट्टा एप का संचालन करने वालों पर कार्रवाई कर रही है। वहीँ मुख्य सरगना सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल को गिरफ्तार करने का प्रयास पुलिस से लेकर सरकार कर रही है लेकिन आरोपी अब तक पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। लेकिन वो कहते हैं न कि जहां न पहुंचे रवि वहां पहुंचे कवि। इसी तरह कुछ देखने को मिला है कि जहां कई सरकारों की पुलिस न पहुंच पाई वहां बॉलीवुड सितारे पहुंच गए।

मौका था महादेव सट्टा एप के मुख्य सरगना सौरभ चंद्राकर की शादी का। भिलाई के रहने वाले सौरभ की शादी में पूरा बॉलीवुड उमड़ पड़ा। सिंगर्स ने परफॉर्मेंस दी और एक्टर/एक्ट्रेस ने शादी में जमकर ठुमके लगाए। सट्टा एप से अरबों रुपए की संपत्ति बनाने वाले सौरभ ने अपनी शादी में 200 करोड़ रूपए पानी की तरह बहाए हैं।

जानकारी के मुताबिक, छत्तीसगढ़ के भिलाई के रहने वाले सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल ने अब तक सट्टा एप से करीबन 5000 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति बना ली है। सौरभ की शादी की चर्चाएं अब पूरे सोशल मीडिया में होने लगी है। उसकी शादी में आतिफ असलम से लेकर सनी लियोन और नेहा कक्कर, भाग्यश्री जैसे नामचीन सितारों ने न सिर्फ शिरकत की बल्कि कई घंटों स्टेज पर तक परफॉर्मेंस भी दी। इसके लिए बॉलीवुड सितारों ने कई तगड़ी रकम भी चार्ज की है।

महादेव जूस सेंटर चलाने से लेकर सट्टा किंग बनने का सफर
सौरभ चंद्राकर भिलाई में एक जूस सेंटर चलाता था जिसका नाम था महादेव जूस सेंटर। कहा जाता है कि इसी के नाम पर उसने सट्टा एप का नाम रखा है। सौरभ दिन भर में जितने भी रुपए कमाता वो सभी सट्टा में गंवा देता था। सौरभ कुछ ज्यादा पढ़ा लिखा भी नहीं था। वहीं उसका दोस्त रवि उप्पल एक इंजीनियर था और वो भी सट्टा में पैसे लगाता था। लेकिन दोनों को सिर्फ हार ही मिलती थी। इसके बाद दोनों पहुंच गए दुबई जहां इन्होने बैटिंग से लेकर कसीनों में अपनी किस्मत आजमाई। धीरे धीरे दोनों की किस्मत खुलने लगी और उन्होंने इससे कई हजार करोड़ रुपए कमाए।

सौरभ और रवि ने अब कुछ बड़ा सोचा और करीबन 51 सट्टा एप और वेबसाइट बनाए। महादेव सट्टा एप के जरिये ये कई लोगों से दांव लगवाते थे और काम रकम लगाने पर ज्यादा फायदा देने लगे। प्रॉफिट ज्यादा दिखने पर लोग इसमें ज्यादा पैसा लगाने लगे और जैसे ही कोई ज्यादा पैसा लगता वे उसे हड़प लेते थे। इसी तरह उन्होंने कई अरबों रुपए की कमाई कर ली।

बढ़ती कमाई देखकर सौरभ और रवि को लोगों की जरुरत पड़ने लगी जो हर शहरों में इसका संचालन कर सकें। सौरभ और रवि ने लोगों को जोड़ना शुरु किया और कमाई में प्रॉफिट देने लगे। इससे उनका साम्राज्य भारत के कई शहरों में फ़ैल गया। एक व्यक्ति महादेव सट्टा एप ऑपरेट करना सीखता है और फिर वो कई अन्य लोगों को इसमें जोड़ता है। फिर उसमे से एक अन्य इसे सीखकर इसे ऑपरेट करने लगता है और अन्य लोगों को जोड़ता है। और सौरभ और रवि इसे दुबई से ऑपरेट करते हैं।

दुर्ग में बीते कई महीनों से इसे लेकर पुलिस ने दबिश देनी शुरु की और अब तक कई करोड़ रुपए, पास बुक, मोबाईल फोन, लैपटॉप बरामद कर चुकी है। इसे लेकर अब ED ने भी अपनी कार्रवाई शुरु कर दी है।
ईडी ने कल शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि, भोपाल, कोलकाता और मुंबई में कई ठिकानों पर रेड कर अब तक 417 करोड़ रूपए नगद सीज किया गया है। यह रकम महादेव सट्टे से हुई कमाई की मनी लाड्रिंग की है।

ऑनलाइन सट्टा एप के आरोपी संचालक सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल के खिलाफ कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया था। दोनों आरोपी इस वक्त विदेश में हैं। वारंट जारी होने के साथ ही उन्हें भारत लाने की तैयारी शुरू कर दी है। ईडी ने इन दोनों की गिरफ्तारी के लिए विदेश और गृह मंत्रालय समेत झारखंड, तेलंगाना, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, एमपी और महाराष्ट्र के अलावा अन्य राज्यों को जानकारी भेजी है।

सौरभ चंद्राकर की शादी में नाचने वाले अभिनेता टाइगर श्रॉफ, अभिनेत्री सनी लियोनी और सिंगर नेहा कक्कड़, आतिफ असलम, विशाल ददलानी, भारती सिंह, भाग्यश्री, कीर्ति खरबंदा, नुशरत भरुचा और सुखविंदर सिंह को आने वाले दिनों में एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट सम्मन कर सकती है। इन लोगों ने एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी से सौरभ चंद्राकर की शादी में नाचने गाने के लिए हवाला के जरिए 112 करोड रुपए लिया था। जबकि 42 करोड़ रुपए इन लोगों की होटल बुकिंग, खाने-पीने का आया था।
शादी में ये सितारे हुए थे शामिल
- आतिफ असलम
- राहत फ़तेह अली खान
- अली अजगर
- विशाल ददलानी
- टाइगर श्रॉफ
- नेहा कक्कड़
- एली एवराम
- भारती सिंह
- सनी लियोन
- भाग्यश्री
- पुलकित सम्राट
- कीर्ति खरबंदा
- नुशरत भरुचा
- सुखविंदर सिंह
- कृष्णा अभिषेक