रामकुमार भारद्वाज/ फरसगाँव :- कोंडागांव जिले के फरसगांव ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत झाकरी के सचिव के साथ सरपंच पति के द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है ।
ग्राम पंचायत झाकरी के सचिव सोनधर नेताम ने जानकारी देते हुए बताया कि वह हर दिन की तरह 15 सितम्बर शुक्रवार को ग्राम पंचायत भवन कार्यालय में काम कर रहा था, इसी बीच सरपंच पति सुकालू राम पोटाई ने कार्यालय में आकर सचिव सोंनधर नेताम के साथ गाली गलौच कर मारपीट किया गया । जिसके बाद सचिव पँचायत भवन के बहार निकल गया, लेकिन सरपँच पति ने सचिव के साथ बाहर में भी मार पीट की गई ।
सचिव का कहना है कि कुछ दिनों के सरपँच पति के द्वारा गाँव के ही सड़क में मुरुम मिट्टी का काम किया गया है और उस काम के बिना मूल्यांकन के ही सरपँच पति द्वारा चेक काटने के लिए जोर दिया जा रहा है सचिव द्वारा बिना मूल्यांकन के बिल व चेक काटने से मना कर दिया था । जिससे नाराज होकर सतपंच पति ने सचिव के साथ मार पिट की है । सचिव के द्वारा सरपंच पति के खिलाफ उरन्दाबेड़ा थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाया गया है ।