
pariniti-raghav wedding: इन दिनों जो जोड़ी सबसे ज्यादा चर्चे में है वो है राघव और परिणीति। जी हाँ दोनों जल्दी ही शादी के बंधन में बंन्धने वाले है। दोनों की शादी का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हर दिन इनकी शादी को लेकर रोज नया अपडेट आता है। अब जो नया अपडेट आया है उसके मुताबिक राघव बहुत ही स्पेशल तरीके से अपनी दुल्हनिया को लेने जाएंगे। दरअसल, वह ना तो घोड़े-हाथी और ना ही गाड़ी से बारात लेकर जाएंगे। वह तो एक अलग और लग्जरी तरीका अपनाने वाले हैं दुल्हनिया को लेने के लिए।
pariniti-raghav wedding:राघव बारात लेकर होटल लेक प्लेस से जाएंगे और लीला होटल पैलेस में पहुंचेंगे। रॉयल गंगौर बोट को इस खास मौके के लिए चुना गया है। राघव अपनी दुल्हनियाँ को बोट पर लेकर जायेंगे जो की वाकई में बेहद ही दिलचस्प होगा। वही हाल ही में दोनों की शादी का कार्ड वायरल हो रहा है। जिसके मुताबिक शादी 23 सितंबर से शुरू होगी। जो की होटल लीला पैलेस उदयपुर और ताज लेक पैलेस में। पहली सेरेमनी होगी परिणीति की चूड़ा सेरेमनी। इसके बाद राघव की शहराबंदी और फिर बारात। उसी दिन फिर दोनों की जयमाला सेरेमनी होगी और फिर शाम को फेरे। एक रिसेप्शन फिर वहीं होगा और इसके कुछ दिन बाद एक रिसेप्शन चंडीगढ़ में भी होगा जहां परिवार वाले और करीबी शामिल होंगे।