फकरे आलम/दंतेवाड़ा – बचेली: लोन वर्राटू -घर वापस आईये-अभियान अंतर्गत 5 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है. नक्सल उन्मूलन अभियान तथा छ0ग0 शासन की ‘‘पुनर्वास नीति‘‘ के प्रचार-प्रसार एवं दन्तेवाड़ा पुलिस द्वारा चलाये जा रहे ‘‘लोन वर्राटू‘‘ (घर वापस आईये अभियान)से प्रभावित होकर नक्सलियों के अमानवीय, आधारहीन विचारधारा एवं उनके शोषण, अत्याचार तथा बाहरी नक्सलियों के द्वारा भेदभाव करने तथा स्थानीय आदिवासियों पर होने वाले हिंसा से तंग आकर कटेकल्याण एरिया कमेटी के प्रतिबंधित नक्सली संगठन के 01 लाख का एक ईनामी माओवादी सहित कुल 05 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया .
उप पुलिस महानिरीक्षक दन्तेवाड़ा रेंज श्री कमलोचन कष्यप (भापुसे), उप पुलिस महानिरीक्षक (परि0)सीआरपीएफ दन्तेवाड़ा रेंज श्री विकास कठेरिया (भा.पु.से.), पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा श्री गौरव राय (भा.पु.से.), कमाण्डेंट श्री नीरज यादव 111 वीं वाहिनी सीआरपीएफ, द्वितीय कमाण्ड अधिकारी श्री विवेक कुमार सिंह (परि0)111 वी वाहिनी सीआरपीएफ, द्वितीय कमाण्ड अधिकारी प्रभाकर उपध्याय (परि0)रेंज दन्तेवाड़ा, उप कमाण्डेंट (आसूचना शाखा) सत्य नारायण तंवर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा श्री रामकुमार बर्मन (रा.पु.से.)के समक्ष डीआरजी कार्यालय दन्तेवाड़ा में आत्मसमर्पण किया। आत्मसमर्पण कराने में आरएफटी रेंज दन्तेवाड़ा एवं 111 वीं वाहिनी सीआरपीएफ का विषेष योगदान रहा।
आत्मसमर्पित माओवादी निम्नानुसार है:
(1)कोसरू उर्फ कोहला अलामी पिता स्व0 मिरिया अलामी उम्र लगभग 36 वर्ष जाति माड़िया निवासी परलनार थाना ओरछा जिला नारायणपुर,(कुसमेली पंचायत जनताना सरकार अध्यक्ष)। (ईनामी 01 लाख)
2)बदरू अलामी पिता स्व0 दषरू अलामी उम्र लगभग 40 वर्ष जाति माड़िया निवासी परलनार थाना ओरछा जिला नारायणपुर, (कुसमेली पंचायत जनताना सरकार उपाध्यक्ष)।
(3)विज्जा माड़वी पिता बदरू माड़वी उम्र लगभग 33 वर्ष जाति माड़िया निवासी ऐटेपाल टक्कोपारा थाना कुआकोण्डा जिला दन्तेवाड़ा, (जियाकोड़ता पंचायत डीएकेएमएस उपाध्यक्ष)।
(4) श्रीमती माड़के कवासी पति गंगा कवासी उम्र लगभग 46 वर्ष जाति माड़िया निवासी जियाकोड़ता डोंगरीपारा थाना कुआकोण्डा जिला दन्तेवाड़ा, (जियाकोड़ता पंचायत केएएमएस सदस्या)।
(5)श्रीमती हड़मे मण्डावी पति मासा मण्डावी उम्र लगभग 33 वर्ष जाति माड़िया निवासी जियाकोड़ता डोंगरीपारा थाना कुआकोण्डा जिला दन्तेवाड़ा, (जियाकोड़ता पंचायत केएएमएस सदस्या)।
पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा द्वारा उपरोक्त आत्मसमर्पित माओवादियों को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा
पुनर्वास योजना के तहत् मिलने वाले सभी प्रकार के लाभ प्रदाय कराया जायेगा।
(लोन वर्राटू अभियान के तहत् अब तक 164 ईनामी माओवादी सहित कुल 644 माओवादियों ने आत्मसमर्पण कर समाज के मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं।)