Breaking News

कटघोरा:शहीद वीरनारायण चौक के पास लगे होर्डिंग बोर्ड जर्जर अवस्था मे,कभी भी हो सकती है दुर्घटना – शरद गोयल वार्ड पार्षद

Image Ad

कटघोरा: शहिद वीरनारायण चौक के पास लगे होर्डिंग बोर्ड को लेकर नगर पालिका के वार्ड 14 पार्षद शरद गोयल ने कटघोरा एसडीएम को लिखित शिकायत देकर आपत्ति जाहिर की है इन्होंने अपने शिकायत पत्र में जिक्र किया है कि शहिद वीरनारायण चौक में विज्ञापन प्रचार प्रसार के लिए विभिन्न कम्पनियों के द्वारा होर्डिंग बोर्ड लगाया गया है।जिस स्थान पर ये बोर्ड लगे है उसके लिए नगर पालिका अनुमति जारी करती है।लेकिन ये होर्डिंग जहाँ लगे है वह जमीन चिकित्सालय ,स्कूल व जनपद की है।उक्त हॉर्डिंग बोर्ड चिकित्सालय व स्कूल के पास 5-6 सालों से लगे हुए है जो कि जर्जर अवस्था मे तब्दील हो चुके है।

पार्षद शरद गोयल ने कटघोरा एसडीएम के समक्ष शिकायत प्रस्तुत कर इन जर्जर होर्डिंग बोर्ड को हटाने की मांग की है इन्होंने बताया है कि ये होर्डिंग बोर्ड कमजोर हो चुके है जो बड़ी घटना को अंजाम दे सकते है दरअसल जहां ये बोर्ड लगे हुए है वहाँ स्कूली बच्चों चिकित्सालय आने जाने वाले मरीजों सहित सैकड़ों लोगों का आवागमन होता रहता है,लिहाजा इन जर्जर होर्डिंग बोर्ड से कभी भी हादसा हो सकता है।

दरअसल पूर्व में नगर पालिका के स्वागत बोर्ड गिरने से एक एसईसीएल कर्मी की मौत हो गई थी,इसी कारण पार्षद ने जनहितकारी पहल करते हुए पूर्व जैसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए नगर पालिका को अवगत कराते हुए अनुमति ना देने की मांग की है।इन्होंने इस बात का भी जिक्र किया है कि विगत 5-6 सालों से लगे होर्डिंग बोर्ड का किराया भी उक्त कम्पनियों द्वारा नगर पालिका को अदा नही किया गया है लिहाजा नगर पालिका के राजस्व को भी हानि हो रही है।

पार्षद की इस पहल का प्रशासन पर कितना असर होगा ये आने वाले समय ही बताएगा,लेकिन इतना जरूर साफ है कि अगर समय रहते इन जर्जर होर्डिंग बोर्ड को हटाने की पहल नही हुई तो कभी भी बड़ा हादसा सामने आ सकता है।

Join Whatsapp Group