Breaking News
Image Ad
प्रयास विद्यालय बिलासपुर
प्रयास विद्यालय बिलासपुर

प्रयास विद्यालय बिलासपुर में कक्षा नवमी के लिए ग्रामीण शाला के छात्रा कु. दीक्षा वर्मा का हुआ चयन, बधाई देने पहुँच रहे ग्रामीण, हर्ष का माहौल

Image Ad

राजनांदगांव/पी राघव: शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक शाला घुमका जिला राजनांदगाँव की छात्रा कुमारी दीक्षा वर्मा का प्रयास विद्यालय बिलासपुर में कक्षा नवमी के लिए चयन हुआ है कुमारी दीक्षा वर्मा प्रारंभ से ही मेधावी तथा संस्कार से परिपूर्ण शालीन विद्यार्थी रही है कुमारी दीक्षा वर्मा शिक्षा के क्षेत्र में शुरू से ही प्रथम स्थान प्राप्त करती रही है उसके पिता श्री यादराम वर्मा जी एवं माता श्रीमती सुलोचना वर्मा दोनों ही पेशे से शिक्षक हैं।

अपनी सुपुत्री कुमारी दीक्षा वर्मा के प्रयास विद्यालय में चयन पर माता श्रीमती सुलोचना वर्मा ने बधाई देते हुए कहा की मेरी बेटी पढ़ाई के क्षेत्र में लग्नशील मेहनती शुरू से रही है और इसी का फल है की उनका चयन सर्वश्रेष्ठ प्रयास विद्यालय बिलासपुर के लिए हुआ अपनी बच्ची की सफलता के लिए उन्होंने दो शब्द कहते है कि “” यूं ही हासिल करो तुम सफलता एक दिन तुम इतिहास रचाओ “” कुमारी दीक्षा वर्मा के पिताजी शिक्षक यादराम वर्मा ने अपनी पुत्री के चयन पर कहा कि आज दीक्षा ने जो मुकाम पाया है यह सब उनकी मेहनत का फल है आप इसी तरह अपने जीवन में आगे बढ़ते रहिए हमारी यही शुभकामनाएं हैं आपकी जिंदगी की इस बड़ी सफलता पर बधाई हो।

शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक बी.एस मंडावी ने कहा की कुमारी दीक्षा वर्मा पढ़ाई के क्षेत्र में हमेशा लगन के साथ लगी रहती है प्रधान पाठक मंडावी ने कहा इस होनहार बच्ची के लिए मैं यही कहना चाहूंगा की जिनके हौसलों में जान होती हैं अक्सर वही लोग सफलता पाने के काबिल बन जाते हैं आप वही एक उदाहरण हो बेटा दीक्षा प्रयास विद्यालय बिलासपुर के चयन पर आपको मेरी और शाला परिवार की ओर से आपका हार्दिक अभिनंदन एवं बधाई हो। बधाई देने संस्था के शिक्षिका श्रीमती शीला सोनी शिक्षक राजेश सोनी प्रधान पाठक प्राथमिक शाला उत्तम कुमार साहू जी शिक्षिका श्रीमती पूर्णिमा पटेल शिक्षिका श्रीमती अंजू बैरागी ने कुमारी दीक्षा वर्मा को शाला परिवार की ओर से बहुत-बहुत बधाई शुभकामनाएं दी।

Join Whatsapp Group