Breaking News
Image Ad
IAS Tina Dabi
IAS Tina Dabi

IAS Tina Dabi: IAS प्रदीप गावंडे के घर गूंजी किलकारियां, IAS टीना डाबी बनी मां…बेटे को दिया जन्म

Image Ad

IAS Tina Dabi: आईएएस टीना डाबी और IAS प्रदीप गावंडे के घर किलकारियां गूंजी है. टीना डाबी ने बेटे को जन्म दिया है. उसके बाद डाबी और गावंडे परिवार में खुशी की लहर है. दोनों के बैचमेट, दोस्त और परिवार-रिश्तेदार एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं.

IAS Tina Dabi: बता दें कि हाल ही में उन्होंने अपने पति आईएएस ऑफिसर प्रदीप गंवाड़े व परिवार के साथ बेबी शॉवर (गोद भराई ) की रस्म के खास पलो को सेलिब्रेट किया. टीना डाबी की छोटी बहन और आईएएस अधिकारी रिया डाबी ने इस जश्न की तस्वीरे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है.

Join Whatsapp Group