
भोपाल। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा और कांग्रेस जोरो शोरों से तैयारियों में जुटी हुई है। वहीँ चुनाव के पहले कांग्रेस ने मध्य प्रदेश की जनता के लिए बड़ी घोषणाएं कर दी है। कांग्रेस सांसद और AICC प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि 500 रुपए में गैस सिलेंडर और महिलाओं को हर महीना 1500 रुपए दिया जाएगा।
रणदीप सुरजेवाला ने कहा, हम 500 रुपए में गैस सिलेंडर, 100 यूनिट मुफ्त बिजली और 200 यूनिट तक 50% सब्सिडी देने का वादा कर रहे हैं। राज्य में महिलाओं को 1,500 रुपए प्रति माह और किसानों को 5 हॉर्स पावर तक मुफ्त बिजली प्रदान की जाएगी। मध्य प्रदेश में पिछड़े समुदायों को 27% आरक्षण और जाति आधारित जनगणना की जाएगी।