Breaking News
Continuous firing from Pakistani post, 3 terrorists killed in Baramulla encounter, difficulty in recovering body lying near LOC

Continuous firing from Pakistani post: पाकिस्तानी पोस्ट से लगातार फायरिंग, बारामूला एनकाउंटर में 3 आतंकी ढेर, एलओसी के करीब पड़ी बॉडी रिकवर करने में दिक्कत

Image Ad

बारामूला। Continuous firing from Pakistani post: कश्मीर के बारामूला में लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) के पास उरी, हथलंगा इलाके में शनिवार 16 सितंबर को सेना ने एनकाउंटर में तीनों आतंकियों को मार गिराया। दो आतंकवादियों के शव मिल गए हैं, लेकिन आसपास के इलाके में एक पाकिस्तानी चौकी से गोलीबारी के कारण तीसरे आतंकवादी का शव बरामद करने में दिक्कत हो रही है। फिलहाल यहां अभी ऑपरेशन जारी है।

Continuous firing from Pakistani post: सेना के सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि तीसरे आतंकी की लाश, बॉर्डर के पास पड़ी है। पाकिस्तान पोस्ट से लगातार फायरिंग होने के कारण बॉडी नहीं उठाई जा सकी है। तीनों की पहचान होना बाकी है। ये वही इलाका है जहां दिसंबर 2022 में सुरक्षा बलों ने एक बड़े आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया था। तब एक गुफा से हथियारों का जखीरा बरामद किया था।

Continuous firing from Pakistani post: बता दें कि पिछले 6 दिनों में यह तीसरा एनकाउंटर है। 12 सितंबर को राजौरी में 2 आतंकी मारे गए और 1 जवान शहीद हुआ था। अनंतनाग के कोकेरनाग के जंगल में 13 सितंबर से एनकाउंटर जारी है। 4 जवान शहीद हो चुके हैं। यहां भी आतंकियों की तलाश जारी है।

Join Whatsapp Group