Breaking News
Image Ad

Chhattisgarh Crime : गदर 2 देखकर युवक ने लगाए हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे, युवकों ने कर दी हत्या … आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

Image Ad

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के भिलाई से एक बेहद खौफनाक कहानी सामने आ रही है जहां एक शख्स की पीट पीटकर हत्या कर दी। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, भिलाई में एक युवक अपने दोस्तों के साथ ग़दर 2 देखकर देर रात वापिस आ रहा था। इस दौरान उसने हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए जिसके बाद कुछ युवकों ने उसकी बेदम पिटाई की जिससे उसकी मौत हो गई।

हत्या के दौरान उपस्थित युवक के दोस्त से पूछताछ की जा रही है। हत्या की घटना के बाद शनिवार को स्‍वजन व भारतीय जनता पार्टी के नेता राजू श्रीवास्तव खुर्सीपार थाने के सामने धरने पर बैठ गए हैं। पूरा मामला भिलाई के खुर्सीपार थाना अंतर्गत आईटीआई मैदान का है। मिली जानकारी के मुताबिक, खुर्सीपार थाना अंतर्गत आईटीआई मैदान में शुक्रवार-शनिवार की रात 30 वर्षीय युवक वीरू की हत्या कर दी गई है। वो अपने कुछ दोस्तों के साथ मोबाइल पर गदर फिल्म देख रहा था।

यह भी बताया जा रहा है कि, उसके एक दोस्त के गले पर चाकू टिकाकर उसे घुटने पर बैठाये रखा और उसके सामने वीरू को बहुत पीटा। बताया जा रहा है कि फिल्म देखते समय वीरू उत्साहित होकर हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहा था। ये सुनकर आरोपितों ने उसकी बेदम पिटाई कर दी। रात में ही उसे रायपुर के रामकृष्ण केयर अस्पताल रेफर किया गया था। जहां उसकी मौत हो गई।

घटना के बाद गुस्साए लोगों ने मृतक के परिवारजनों और जनप्रतिनिधियों के साथ खुर्सीपार थाना का घेराव कर दिया और जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार करने की मांग की। आरोपितों की पहचान के लिए पुलिस हत्या के दौरान उपस्थित युवक के दोस्त से पूछताछ कर रही है। हालांकि पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है और और पुलिस ने अब तक हत्या के आरोपों की पुष्टि नहीं की है।

Join Whatsapp Group