Breaking News

CG Crime: साइकिलबाज गांजा तस्कर गिरफ्तार, 5 लाख का गांजा बरामद

Image Ad

गरियाबंद। CG Crime: छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती जिलों में बाहर से आने वाले वाहनों की सघन जांच की जा रही है। पुलिस की जांच से बचने अब तस्कर नए नए तरीके इजाद कर रहे हैं। गरियाबंद में पुलिस ने साइकिल में सफेद बड़े बोरी में कुछ सामान रखकर छत्तीसगढ़ प्रवेश करने की कोशिश करते युवक को रोक कर सामान की जांच की तो आरोपी के पास से 5 लाख का गांजा बरामद हुआ।

CG Crime: पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी गांजे की बड़ी खेप ओडिशा से देवभोग थाना क्षेत्र में आने वाली है। सूचना पर थाना प्रभारी गौतम चंद गावड़े ने अपने बल के साथ सीमावर्ती खुटगांव चेक पोस्ट के अलावा सीमा प्रवेश करने वाले अन्य रास्तों पर घेराबंदी कर रखा थी।

CG Crime: सूचना के मुताबिक एक युवक साइकिल में सफेद बड़े बोरी में कुछ सामान रखकर छत्तीसगढ़ प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था. इस दौरान पुलिस ने शख्स को रोका और बोरी खोल कर देखा तो उसमें गांजा भरा मिला. मामले में पुलिस ने कालाहांडी जिले के खोखसरा थाना क्षेत्र के फलसापारा निवासी हरि मांझी को गिरफ्तार कर लिया है।

CG Crime: थाना प्रभारी गौतम चंद गावड़े ने बताया कि आरोपी के पास से 58 किलो गांजा जब्त किया गया है। जिसकी कीमत 5.80 लाख है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर उसे जेल दाखिल करा दिया गया है।

Join Whatsapp Group