
Accident : भानुप्रतापपुर। कांकेर जिले में नारायणपुर से रायपुर जा रही यात्री बस में अचानक आग चीखपुकार मच गई। घटना ताड़ोकी थाना क्षेत्र के हवेचूर गांव के पास घटी। गनिमत है कि आग लगते ही सभी यात्रियों को बस से सुरक्षित उतार लिया गया।
READ MORE : RAIPUR CRIIME: राजधानी रायुपर में चाकू मारकर हत्या, उरला थाना इलाके का मामला, जांच में जुटी पुलिस
Accident: घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची तब तक आग की लपटे बस में फैल चुकी थी। घटना में बस पूरी तरह से जलकर खाक हो गई है। बताया जा रहा है कि यात्री बस में टायर फटने के बाद अचानक आग लग गई।