फकरे आलम/बचेली: पिछले वर्षों की भाँति इस वर्ष भी दिनाँक 17.09.2023 को विश्वकर्मा पूजा हर्षोल्लास से मनाने की हफ्ते से तैयारी जोरो पर है।एन.एम.डी सी खदान क्षेत्र मे हर ईकाई द्वारा जोर शोर के साथ अपने अपने ईकाई मे विश्वकर्मा की पूजा हर्षोल्लास के साथ करता आ रहा है बचेली किरंदुल में मेले का स्वरूप रहता है ।
विश्वकर्मा के बहाने पहाड़ की वादियो का लुफ्त लेने छत्तीसगढ़ उड़ीसा और अन्य प्रदेश के साथ ही साथ अन्य जिलों से चार पहिया .बस से छोटा काश्मीर के परिदृश्य आकाशनगर और कैलाश नगर देखने बैलाडीला की वादियों मे विश्वकर्मा जयंती पर हजारों की संख्या मे वहान की भीड़ से आकाशनगर से बचेली किरंदुल जाम हो जाता है। एन एम डी सी ने इसके लिये पत्र जारी कर सहयोग की अपील की साथ ही समय निर्धारित किया है.
परियोजना क्षेत्र में प्रवेश करने का वर्तमान परिस्थितियों में सुरक्षा की दृष्टि हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी सुरक्षा की दृष्टि से दिनाँक 17.09.2023 को विश्वकर्मा पूजा के दिन दुपहिया वाहन का हॉकी ग्राऊड से आगे का प्रवेश वर्जित होगा। परियोजना क्षेत्र में जाने हेतु केवल चार पहिया वाहनों को ही अनुमति दी जाएगी।
अपराह्न 01:30 बजे के बाद आगुन्तकों का सीआईएसएफ चेक पोस्ट के अंदर का प्रवेश वर्जित होगा। सभी कर्मचारियों से अनुरोध है कि वे निगम द्वारा जारी किया गया परिचय पत्र (I-Card) अपने साथ अवश्य लेकर आएंगे। किसी प्रकार की अनहोनी या घटना-दुर्घटना को टालने हेतु आप सभी कर्मचारियों से यथोचित सहयोग अपेक्षित है.