राजनांदगांव/पी .राघव : ग्राम घुमका में पोला त्यौहार के पावन पर्व में ग्रामीण जनों के द्वारा बैल दौड़ का आयोजन किया गया। पोला त्यौहार भादो मास की अमावस्या तिथि को मनाया जाता है इस दिन बैलों का सिंगार कर उनकी पूजा की जाती है बच्चे मिट्टी के बैल चलाते हैं। पोला त्यौहार का एक विशेष महत्व है कहा जाता है कि जब भगवान विष्णु ने पृथ्वी पर कंस के रूप में अवतार लिया तो उनके मामा कंस ने उनके जन्म के समय से ही उनके प्रति शत्रुता का भाव रखा था।

कृष्ण के प्रारंभिक वर्षों के दौरान जब वे वासुदेव और यशोदा के साथ रहते थे कंस ने उन्हें खत्म करने के लिए लगातार कई दुष्ट राक्षसों को भेजा । एक विशेष अवसर पर कृष्ण को नुकसान पहुंचाने के भयावह इरादे से पोलासुर नामक राक्षस को भेजा हालांकि कृष्ण ने अपनी दिव्य चंचलता से पोलासुर को आसानी से विफल कर दिया और उसे परास्त कर दिया यह घटना भादो माह की शुभ अमावस्या के दिन घाटी यह एक महत्वपूर्ण अवसर था जिसने एक अमिट छाप छोड़ी। जिसके परिणाम स्वरूप अंततः कृष्ण की असाधारण उपलब्धि के कारण इस दिन को पोला नाम दिया गया।
छत्तीसगढ़ में इस लोक त्यौहार के दौरान घरों में ठेठरी खुरमी चौसेला खीर पुरी भजिया मुठिया गुझिया और कई पारंपरिक छत्तीसगढ़ी व्यंजन तैयार किए जाते हैं यह स्वादिष्ट प्रसाद शुरू में पवित्र बैलों के प्रति श्रद्धा के रूप में भोग लगाए जाते हैं इसके बाद परिवार के सदस्य इन भोग को प्रसाद के रूप में ग्रहण करते हैं जैसे ही शाम ढलती है गांव के युवतियां अपनी सहेलियों के साथ गांव के बाहर इकट्ठा हो जाती हैं खुले मैदान या सार्वजनिक चौराहा जैसे ग्राम घुमका में हाई स्कूल के पास कॉलेज ग्राउंड में मंडी परिसर में इकट्ठा होते हैं जहां नंदी बैल की मूर्ति स्थापित की जाती है और बैल दौड़ का कार्यक्रम ग्राम से दूर 1 किलोमीटर से प्रारंभ किया जाता है यह बैल दौड़ कई वर्षों से ग्रामीण द्वारा किया जाता है।
बैल दौड़ के अलावा युवा कबड्डी खो-खो और अन्य खेलों जैसी मनोरंजन कतिविधियों में शामिल होते हैं जो पोला उत्सव में एक जीवंत और पूर्ण माहौल जोड़ते हैं इस वर्ष इस बैल दौड़ के आयोजन में प्रत्येक वर्ष की भांति ईश्वर मरई का बैल को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। हेमंत पटेल का बैल दिव्तीय एवम हीरा लाल का बैल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ । स्थान प्राप्त करने वाले बैल मालिक को पुरस्कृत भी किया गया।

बैल दौड़ पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि भूत पूर्व प्राचार्य पंडित गणपत दुबे अध्यक्षता जनपद सदस्य श्री दिलीप पटेल कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि श्री बांकेलाल श्रीवास जी ग्राम पंच बहस राम वर्मा जी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जयकुमार वर्मा जी नूनकरन वर्मा सभी ने विजेता को पोला त्यौहार की हार्दिक बधाई शुभकामनाएं प्रेषित किया ।