Breaking News
Image Ad

कुसमी में पेंशनर प्रगतिशील कल्याण संघ की बैठक हुई संपन्न

Image Ad

राकेश भारती/कुसमी / बलरामपुर ।आज दिन गुरुवार दिनांक 14/9/23 को छतीशगढ प्रगतिशील पेंशनर कल्याण संघ की बैठक उप प्रांतीय अध्यक्ष अनंत सिंहा , संभागीय अध्यक्ष गुरुचरण सिंह , बलरामपुर पेंशनर प्रगति कल्याण संघ के जिलाध्यक्ष राजा राम भारती , की उपस्थिति में छत्तीसगढ़ प्रगतिशील पेंशनर कल्याण संघ की बैठक संपन्न हुई ।

आज के इस बैठक में पेंशनर संघ द्वारा अनेक मुद्दो पर चर्चा की गई, जिसके तहत आगामी 3 नवंबर को पेंशनर संघ के मांगो को अनदेखी करने के विरोध के चलते सभी छत्तीसगढ़ प्रगतिशील पेंशनर कल्याण संघ के व्यक्तियों को दिल्ली जाकर सरकार की नीतियों का विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया , जिसमे माह दिसंबर एवम जून में जो कर्मचारी रिटायर हो गए है उनका वेतन वृद्धि के बारे में मांग करते हुए पेंशनर संघ के सदस्यता ग्रहण कराने के कार्य सहित अधूरे कार्यों को पूर्ण करने का निर्णय लिया गया , वही भारतीय स्टेट बैंक कुसमी के अमित सिंह द्वारा भारतीय स्टेट बैंक से पेंशनरों को दिए जाने वाले लाभ के बारे में इस बैठक में विस्तृत रूप से बताया गया ,

कुसमी में पेंशनर संघ की बैठक करने के उपरांत विकासखंड शंकरगढ़ में पेंशनर प्रगतिशील पेंशनर कल्याण संघ की बैठक संपन्न की गई, जिसमे छत्तीसगढ़ प्रगति पेंशनर कल्याण संघ के उप प्रांताध्यक्ष अनंत सिंहा ,संभागीय अध्यक्ष गुरुचरण सिंह बलरामपुर जिलाध्यक्ष राजा राम भारती की सहमति से शंकरगढ़ विकासखंड में छत्तीसगढ़ प्रगतिशील पेंशनर कल्याण संघ के ब्लॉक अध्यक्ष सर्वसम्मति से बी आर बिंझवार को मनोनीत किया गया , इस पूरे कार्यक्रम में वरिष्ठ पेंशनर कर्मचारी चतुर्वेदी का कार्य सराहनीय रहा ।

आज के छत्तीसगढ़ प्रगतिशील पेंशनर कल्याण संघ कुसमी एवम शंकरगढ़ की बैठक में वरिष्ठ पेंशनर एवम कद्दावर नेता राजेंद्र भगत , कुसमी पेंशनर प्रगतिशील पेंशनर कल्याण संघ के सचिव फेंकू राम , उपाध्यक्ष लकड़ा सहित काफी संख्या में पेंशनर संघ के अधिकारी एवम कर्मचारी उपस्थित होकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिए ।

Join Whatsapp Group