Breaking News
Image Ad

Big Breaking : आतंकियों से मुठभेड़ के बीच सेना के लापता जवान का मिला शव, 1 और जवान शहीद, घने जंगल में छिपे लश्कर के आतंकी …

Image Ad

कश्मीर में पिछले कुछ दिनों से सेना के जवानों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ लगातार जारी है। आतंकियों से मुठभेड़ में सेना के तीन जवान अब तक शहीद हो गए हैं वहीँ कल गुरुवार को गोलीबारी में घायल सेना के एक जवान का निधन हो गया है। फिलहाल सेना ने इसे लेकर कोई पुष्टि नहीं की है। बीते तीन दिनों से लापता जवान का भी शव मिलने की जानकारी मिली है।

अनंतनाग के गडूल कोकेरनाग में आज चौथे दिन शुक्रवार को भी आतंकियों से मुठभेड़ जारी है। दो से तीन आतंकी राजौरी तक फैले पीर पंजाल के घने जंगल में छिपे हैं। इनमें एक लश्कर-ए-तैय्यबा का कमांडर उजैर खान है। इन्हीं आतंकियों के हमले में बुधवार को सेना के कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धौंचक और जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीएसपी हुमांयू भट शहीद हुए थे। सेना के कमांडोज, स्निफर डॉग्स, ड्रोन, हेलिकॉप्टर आतंकियों की खोज कर रहे हैं।

सैन्य अफसरों का कहना है कि आतंकियों को 4 किमी के दायरे में घेर लिया गया है। इन्हें कभी भी ढेर कर दिया जाएगा। आतंकियों ने मंगलवार को उस वक्त हमला किया था, जब सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस तलाशी अभियान चला रही थी।

Join Whatsapp Group