
ग्रेटर नोएडा में एक बड़ा हादसा हो गया जहां बिल्डिंग की 13वीं मंजिल से लिफ्ट गिर गई। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। पूरा मामला, ग्रेटर नोएडा वेस्ट का है जहां आम्रपाली बिल्डिंग की पैसेंजर लिफ्ट 13वीं मंजिल से गिर गई है। निर्माणाधीन बिल्डिंग की लिफ्ट में कुल 9 मजदूर सवार थे। हादसे में 4 मजदूरों की मौत हो गई वहीं 5 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
READ MORE : Big Breaking : बंद सूटकेस में मिली महिला की लाश, अर्धनग्न हालत में प्लास्टिक से बंधा शव …
बताया जा रहा है कि, आम्रपाली बिल्डिंग का निर्माण एनबीसीसी करवा रहा था। NBCC ने गिरधारी लाल नाम के बिल्डर को काम दे रखा था। गिरधारी लाल ने भी छोटे-छोटे बिल्डरों को काम बांट दिया था। मौके पर मौजूद साथी मजदूरों ने सुरक्षा पर सवाल उठाए हैं।
मजदूर ने बताया कि, बिना सुरक्षा मानक पूरा किए काम कराया जाता है। सुरक्षा के नाम पर हमें सिर्फ हेलमेट दिया गया है। घायल मजदूरों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ग्रेटर नोएडा के बिसरख क्षेत्र में आम्रपाली साइट की घटना है।