Breaking News

jawan movie: फिल्म जवान में काम करने के दीपिका पादुकोण ने नहीं लिए पैसे,वजह शाहरुख़ खान को बताया

Image Ad

jawan movie: शाहरुख खान इन दिनों काफी चर्चा में बने है ये वजह है उनकी फिल्म जवान,जो हाल ही में रिलीज़ हुई थी और अभी तक धमाल मचा रहा है। स्टारर मूवी ‘जवान’ ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा गदर मचाया हुआ है कि सिनेमा हॉल दर्शकों से भरे हुए हैं। कम दिनों में ज्यादा कमाई कर फिल्म ने एक रिकॉर्ड बना लिया है। 7 सितंबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने रिलीज होने से पहले ही कई रिकॉर्ड बना लिए थे। न सिर्फ देश में बल्कि विदेश में भी जवान शाहरुख के नाम का डंका बज रहा है।

jawan movie:जवान को देखने वालों की सिनेमाघरों के बाहर लाइने लगी हुई हैं। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण नजर आईं थी। फिल्म में उनका स्पेशल अपीयरेंस था। फिल्म में शाहरुख और दीपिका का सीन काफी चर्चा में रहा। इसपर एक्ट्रेस ने द वीक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने जवान या फिल्मों में अपनी किसी विशेष भूमिका के लिए कोई शुल्क नहीं लिया.दरअसल, द वीक इंटरव्यू में दीपिका से पूछा गया कि क्या वह स्पेशल अपीयरेंस के लिए पैसे लेती हैं।

jawan movie:तो दीपिका ने कहा, ‘नहीं बिल्कुल नहीं। मैं फिल्म 83 का हिस्सा थी। क्योंकि मैं इस चीज को हाइलाइट करना चाहती थी कि एक पति की सक्सेस के पीछे उसकी पत्नी का साथ बहुत जरूरी होता है। मैंने अपनी मां को देखा है। ये मेरा उन पत्नी के लिए रिस्पेक्ट है जो अपने पति के करियर के लिए बहुत कुर्बानी देती हैं।’

jawan movie:वहीं शाहरुख के साथ मेरा कोई भी स्पेशल अपीयरेंस होता है तो मैं जरूर करूंगी। रोहित शेट्टी के साथ भी। हम दोनों एक-दूसरे के लिए लकी चार्म हैं। लेकिन सच में बता दूं कि यहां लक से भी ज्यादा बड़ी बात है। हम दोनों के बीच गहरा विश्वास है और एक-दूसरे की रिस्पेक्ट भी करते हैं। बस लक जो है वो केक के ऊपर की चैरी है।

jawan movie:दीपिका ने शाहरुख के साथ अपनी फिल्म पठान के सक्सेसफुल होने पर कहा कि वह काफी खुश हैं। हालांकि इसके अलावा वह खुश हैं कि ऑडियंस अब वापस थिएटर जा रही है। वह बोलीं, मुझे लगता है कि मुझे नंबर्स बहुत पसंद हैं फिर चाहे स्कूल में मैथ्स के नंबर्स हो या फिर पठान के नंबर्स। मुझे खुशी भी हुई कि सिनेमा में वापस दर्शक आ गए हैं। इसके लिए मैं काफी शुक्रगुजार रही हूं। शाहरुख खान की फिल्म पठान (Pathan) और जवान दोनों ही जबरदस्त हिट साबित हुईं। ऐसे में अब कहा जा रहा है कि SRK ने लगातार 2 हिट देने के बाद अपनी फीस बढ़ाने का फैसला लिया है। अब उनकी फीस कितनी होगी ये जानकर आपके भी पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। शाहरुख खान अब अपनी अपकमिंग फिल्मों के लिए कोई छोटी-मोटी रकम नहीं बल्कि बड़ी मोती फीस चार्ज करने वाले हैं।

Join Whatsapp Group