
रायपुर, 15 सितंबर 2023: श्री श्री श्री वरसिद्धि विनायक सेवा समिति, शिवानंदनगर, रायपुर, छत्तीसगढ़, 492008 ने आगामी गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर गणेश भगवान की विशेष पूजा का आयोजन किया है।
कलश यात्रा: 17 सितंबर 2023
आयोजन का आदान-प्रदान कलश यात्रा से होगा, जिसमें समूह के सदस्य शोभायात्रा करेंगे और श्रद्धालुओं को जोड़ने का उद्देश्य रखा गया है।
गणेश पूजा: 19 सितंबर 2023 और उसके बाद 21 दिनों तक
गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर भगवान गणेश की विशेष पूजा 19 सितंबर 2023 से शुरू होगी और इसके बाद 21 दिनों तक चलेगी। इस अवधि में, समिति द्वारा विशेष भजन-कीर्तन कार्यक्रम, भक्ति गीतों की संतूरण ध्वनि, और आदर्श वाणी भगवान गणेश की कथाएँ आयोजित की जाएंगी।
समिति के अध्यक्ष, जी. स्वामी , ने इस अवसर पर सभी नगरीयों को आमंत्रित किया है और उन्हें श्री गणेश जी के आशीर्वादों की कामना की है।
इस उत्सव को सफल बनाने के लिए सभी नगरीयों से अपील की जाती है कि वे भाग लें और इस शुभ अवसर को और भी आवश्यक बनाएं।