Breaking News
ED raids regarding Mahadev app, Rs 417 crore seized

Big Breaking : महादेव एप को लेकर ED की छापेमार कार्रवाई, 417 करोड़ रुपए जब्त …

Image Ad

ED raids regarding Mahadev app : नई दिल्ली। महादेव सट्टा एप को लेकर पूरे देश भर में पुलिस की टीम जांच कर रही है। छत्तीसगढ़ से लेकर श्रीलंका तक कार्रवाई की जा रही है और इससे जुड़े लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है। महादेव सट्टा एप के तार सिर्फ एक राज्य तक सीमित नहीं है बल्कि दुबई तक इसका कनेक्शन बताया जाता है। वहीँ अब इस मामले में ED ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करोड़ों रुपए जब्त किये हैं।

ED raids regarding Mahadev app : ईडी ने कोलकाता, भोपाल, मुंबई आदि शहरों में महादेव एप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग नेटवर्क के खिलाफ तलाशी ली है और बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक सबूत हासिल किए हैं और 417 करोड़ रुपये की अपराध आय को फ्रीज/जब्त कर लिया है। ED की कार्रवाई में बड़ी संख्या में नोटों की गड्डियां, सोने के बिस्किट और ज्वैलरी जब्त किया गया है।

Join Whatsapp Group