Breaking News
Image Ad
CG Politics
CG Politics

CG Politics: डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ, तो वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने केंद्र पर लगया आरोप..शिव डहरिया ने झाड़ा पल्ला

Image Ad

CG Politics:रायपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विगत छत्तीसगढ़ दिनों छत्तीसगढ़ दौरे पर आए हुए थे। जहां उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव मंच पर मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने पीएम की जमकर तारीफ की। उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदवे ने मंच से संबोधन करते हुए कहा कि ‘मेरा सौभाग्य है कि छत्तीसगढ़ धरती पर प्रधानमंत्री की अगवानी करने का अवसर मिला। सर का छत्तीसगढ़ में स्वागत है।

CG Politics:आज आप देने आए हैं, बहुत सारी चीज देते रहे हैं और दे रहे हैं। भविष्य में भी मिलती रहेगी, ऐसा मेरा विश्वास है। रेल कॉरिडोर, क्रिटिकल केयर ब्लॉक, सिकलसेल नागरिकों को उनकी बेहतर उपचार के लिए कार्ड का सिलसिला चालू है, उसमें आज आप ने अपनी उपस्थिति से गति दी है। हमारे संविधान के व्यवस्था अनुसार केंद्र के मार्गदर्शन में राज्य अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए सदैव काम करता रहा है। मैं यह कहने से भी नहीं चुकना चाहूंगा कि मेरे अनुभव में मैंने भेदभाव महसूस नहीं किया। राज्य ने काम किया और कुछ मांगा तो बतौर हक, बतौर एक साथी की तरह। केंद्र सरकार की ओर से कभी हाथ तंग नहीं रहे।

CG Politics: वही दूसरी तरफ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं सासंद दीपक बैज ने कहा कि प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ अपने मित्र अडानी के व्यापार को बढ़ाने के लिये आये थे। प्रधानमंत्री ने जिस रेल कॉरीडोर का शिलान्यास किया वह छत्तीसगढ़ की जनता के लिये नहीं अडानी के फायदे के लिये थे।

मोदी राज में देश का सबसे बड़ा कोयला व्यापारी अडानी समूह बन गया। अडानी के कोयला परिवहन और पावर प्लांटों तक कोयला आसानी से पहुंचे इसलिये प्रधानमंत्री को इन रेल कॉरीडोरों की चिंता थी। छत्तीसगढ़ की जनता की रेल सुविधाओं की प्रधानमंत्री को कोई फिक्र नहीं है। उन्होंने छत्तीसगढ़ की बंद रेल यात्री सुविधाओं और रेल की लेटलतीफी पर प्रधानमंत्री मौन रहे।

CG Politics:छत्तीसगढ़ के किसानों से सौतेले व्यवहार पर प्रधानमंत्री चुप

CG Politics: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं सासंद दीपक बैज ने कहा कि प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ के साथ उनकी सरकार द्वारा किये जा रहे अन्याय पर भी चुप रहे। छत्तीसगढ़ का जनता जानना चाहता है कि राज्य से चावल का कोर्ट 86 लाख मीट्रिक टन से घटाकर 61 लाख मीट्रिक टन क्यों किया? राज्य के बारदानों का कोटा भी क्यों कम किया गया? छत्तीसगढ़ के किसानों से धान खरीदी में बायोमेट्रिक्स की अनिवार्यता पर भी प्रधानमंत्री ने कुछ नहीं बोला। छत्तीसगढ़ के किसानों को उनकी धान खरीदी पर अवरोध लगाने के केंद्र के आदेशों पर प्रधानमंत्री की चुप्पी यह बताने के लिये पर्याप्त है कि भाजपा छत्तीसगढ़ के किसानों से दुर्भावना रखती है।

CG Politics:गोधन न्याय योजना पर भी झूठ बोला

CG Politics: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं सासंद दीपक बैज ने कहा कि गोधन न्याय योजना जिसकी तारीफ नीति आयोग कर रही है और छत्तीसगढ़ के बाहर 12 राज्य उस योजना को अपने राज्य में लागू कर रहे है। गोधन न्याय योजना से गोपालक पशुधन महिला स्व सहायता समूह और गोबर बीनने वालों को लाभ हुआ है। अपनी केंद्र सरकार की असफलता को ढकने के लिए सिर्फ झूठे आरोप लगाए हैं, गोधन न्याय योजना से गोबर बिनने वाले के जीवन में परिवर्तन आया है।

2 रु. किलो में गोबर बेचकर लोग आर्थिक लाभ कमा रहे है। 2 लाख से अधिक महिलाएं महिला स्व सहायता समूह के माध्यम से वर्मी कंपोस्ट खाद बनाकर जैविक खेती को बढ़ावा दे रही है। 10,000 से अधिक गोठानों का निर्माण हुआ है, 3 एकड़ से अधिक जमीन आरक्षित हुई है। गोबर से पेंट, दीया, गो कास्ट बन रहा है और स्वच्छता भी हो रहा है ऐसे में सिर्फ दलीय प्रतिबद्धता के चलते गोबर खरीदी पर झूठे आरोप लगाकर नरेंद्र मोदी ने निम्न स्तर की राजनीति की है।

केंद्र से सहयोग वाले सिंहदेव के बयान से शिव डहरिया ने झाड़ा पल्ला, कहा- ये तो वही बता सकते हैं कहां-कहां किया सहयोग…

रायगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में आयोजित कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव के मोदी सरकार की उम्मीद से ज्यादा सहयोग करने वाला बयान कांग्रेस नेताओं को भी रास नहीं आया है. मंत्री शिवकुमार डहरिया ने इस बयान पर कहा कि मुझे नहीं पता सिंहदेव को कहां-कहां सहयोग किया है, ये तो वही बता सकते हैं.

मंत्री शिव डहरिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रायगढ़ दौरे को लेकर कहा कि मोदी आएं, उनका स्वागत है. लेकिन हमारे राज्य की जीएसटी और अन्य मदों की लंबित राशि को देने की घोषणा करके जाते तो अच्छा होता. लेकिन वे क्या-क्या बोलकर गए. G-20 की बैठक रायपुर में किए हैं, यह बोला. पता नहीं किस जगह मीटिंग की है. इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री पर चुनाव के समय ही आने का आरोप मढ़ दिया.

अजय चंद्राकर के कांग्रेस में पैसे लेकर टिकट दिए जाने वाले बयान पर शिव डहरिया ने कहा कि वो भाजपा की संस्कृति को बता रहे हैं. कांग्रेस की सूची जल्द आने वाली है. हमारे यहां पूरा विचार-विमर्श होता है. देखा जाता है, कौन जीतने लायक है, किनकी पार्टी के प्रति निष्ठा है. जल्द ही सूची जारी होगी. उन्होंने कहा कि जो प्रत्याशी बनना चाहते हैं, उन्होंने अपना प्रचार-प्रचार शुरू कर दिया है. पार्टी के प्रति लोगों में एक माहौल देखने को मिल रहा है.

परिवर्तन रथ पर छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर चढ़ने वाले स्थान पर लगाने वाले पर डहरिया ने कहा कि भाजपा को छत्तीसगढ़ महतारी से कोई मतलब नहीं है. परिवर्तन यात्रा भी चुराया हुआ है, नाम भी हमारा है. नंद कुमार पटेल ने परिवर्तन यात्रा निकाली थी. झीरम घाटी में हमला हुआ, और सारे नेता मारे गए. दाग भाजपा सरकार के ऊपर है. छत्तीसगढ़ महतारी से कोई लगाव नहीं है. छत्तीसगढ़ महतारी के पेट में जो खजाना है, खनिज है, लोहा है, उससे विशेष लगाव है.

Join Whatsapp Group