CG Police Transfer: गरियाबंद। जिले में 5 थाना प्रभारीयों एवं 6 उप निरीक्षकों का तबादला किया गया है। वरिष्ठ पुलिस ने अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले ने आदेश जारी किया है।
CG Police Transfer: जारी आदेश के तहत भोला सिंह को छुरा से पांडुका, होली राम रात्रे को जुगाड़ से गरियाबंद, पवन वर्मा को अमलीपदर से सोभा, विजेंद्र कुमार को राजिम से फिंगेश्वर किया है।
