
जम्मू कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ भारत का अभियान तेज हो गया है। अनंतनाग में अब भी रुक-रूककर फायरिंग हो रही है। बताया जा रहा है कि जंगल में एक झोपड़ी के भीतर 2 से 3 आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। सेना ने सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है। आतंकियों को ढूंढने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है। वहीँ कुपवाड़ा में एक संदिग्ध बैग मिला है जिसके बाद रास्ते को बंद कर दिया गया है जिसकी वजह से कई लंबा जाम भी लग गया है।
He is father-in-law of Colonel Manpreet Singh,who lost his life during an encounter with terrorists in Anantnag yesterday says " We got to it last evening..She is their daughter and she has an elder brother" 😢
— Syed Aamir Rizvi 🇮🇳 (@a_amir4U) September 14, 2023
Salute 🇮🇳#IndianArmy #HindiDiwas #Anantnag #Encounter #JammuKashmir pic.twitter.com/ZIKZRzfiMf
पूरे इलाके पर नजर रखने के लिए सेना और स्थानीय पुलिस सहित सुरक्षा बलों को छोटे क्वाडकॉप्टर और बड़े ड्रोन से मदद दी जा रही है। बता दें, अनंतनाग जिले के गाडोल में 3 से 4 आतंकियों की मौजूदगी की सूचना के बाद सेना और पुलिस ने मंगलवार शाम जॉइंट ऑपरेशन शुरू किया था। रात होने पर ऑपरेशन रोक दिया गया था।

बुधवार सुबह जब दोबारा तलाश शुरू की गई, तो आतंकियों ने घने जंगल में घात लगाकर हमला किया। उन्होंने अंधाधुंध फायरिंग की। इसमें19 राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धौंचक, जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीएसपी हुमायूं भट और एक जवान शहीद हो गए। एक अन्य जवान लापता है। आज सभी शहीद जवानों को उनके गृह ग्राम में श्रद्धांजलि दी गई।

जम्मू-कश्मीर में राजौरी जिले के नरला इलाके में मंगलवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक आतंकी को ढेर कर दिया है, जबकि सेना का एक जवान शहीद हो गया है। इसी के साथ इस मुठभेड़ में भारतीय सेना के फीमेल लेब्रोडोर डॉग केंट की मौत हो गई। केंट भाग रहे आंतकवादियों की तलाश में सैनिकों की एक टुकड़ी को आगे बढ़ने में मदद कर रहा था। दूसरी तरफ से की जा रही गोलाबारी में केंट नीचे गिर गया। फायरिंग के दौरान गोली लगने के चलते उसे बचाया नहीं जा सका।