Sachin Tendulkar: हिंदी भारत में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा है। वहीं, बात करें दुनिया की, तो मंडेरिन, स्पेनिश और अंग्रेजी भाषा के बाद हिंदी दुनिया में चौथी सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा है। ऐसे में हिंदी के महत्व को लोगों तक पहुंचाने और इसे बढ़ावा देने के मकसद से हर साल 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाता है।
क्या आप मुझे बता सकते हैं, नीचे दिए गए क्रिकेट के शब्दों को हिंदी में क्या कहते हैं?
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) September 14, 2023
1. Umpire
2. Wicket-keeper
3. Fielder
4. Helmet#हिंदी_दिवस
Sachin Tendulkar: सचिन तेंदुलकर ने इस मौके पर अपने फैंस से रोचक सवाल किए हैं। उन्होंने X पर पोस्ट करते हुए लिखा- क्या आप मुझे बात सकते हैं नीचे दिए गए क्रिकेट के शब्दों को हिंदी में क्या कहते हैं? उन्होंने 4 शब्द अंपायर, विकेटकीपर, फील्डर और हेल्मट दिए।
Sachin Tendulkar: सचिन के सवाल के बाद लोगों ने तरह-तरह के रोचक जवाब दे डाले। कुछ फैंस ने अंपायर को विपंच कहा, तो किसी ने निर्णयकर्ता। कुछ फैंस का कहना था कि अंपायर को हिंदी में मध्यस्थ भी कहते हैं। विकेटकीपर के लिए भी कई हिंदी शब्द दिए गए जिसमें यष्टी रक्षक, फटकी का रखवाला और विकेट रक्षक जैसे शब्द शामिल थे। फील्डर के लिए ज्यादातर फैंस ने क्षेत्ररक्षक शब्द दिया। फैंस ने हेलमेट के लिए भी कई अलग-अलग हिंदी शब्द बताए। फैंस के मुताबिक हेलमेट को शिरस्त्राण, रक्षक, शीश कवच और टोप कहा जाता है।