
महेश कुमार साहू/रायपुर। छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर तेज बारिश हुई। लगातार बारिश से राजधानी की सड़कें जलमग्न हो गई है। रायपुर शहर के कई इलाकों में पानी भर गया है। रायपुर के तेलीबांधा, जयस्तंभ चौक, कोटा, सरस्वती नगर, पुरानी बस्ती, अशोक नगर, अवंतिविहार, गोगाव, नर्मदापारा, जैसे शहर के रिहायशी इलाकों में पानी भर गया है। बारिश के तुरंत बाद जलभराव को लेकर स्थानीय लोगों ने अनोखा प्रदर्शन किया।
विधायक और महापौर के पोस्टर चेहरे में लगाकर विरोध किया गया । कोटा रोड में बारिश के पानी से भरे सड़क में बैठकर विरोध किया गया। वहीं नगर निगम महापौर एजाज ढेबर और विधायक विकास उपाध्याय के खिलाफ पानी में बैठकर प्रदर्शन किया। पानी भरने से आवागमन करने वाले राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।