
Raipur Accident Breaking रायपुर। राजधानी रायपुर में कल देर रात भयानक सड़क हादसा हुआ है। रायपुर के डी.डी. नगर जाने वाले इलाके में कल देर रात एक तेज रफ़्तार कार दीवार से जाकर टकरा गई। घटना आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज के नजदीक हुई है। जानकारी के मुताबिक, देर रात एक तेह रफ़्तार होंडई i 20 कार उस रास्ते से आ रही थी और अनियंत्रित होकर दीवार से टकरा गई।

Raipur Accident Breaking : वाहन का नंबर CG 04 LT 1755 है। कार बुरी तरह से छतिग्रस्त हो गई है और एयरबैग भी खुले हुए हैं। हालांकि सुबह तक आस पास कोई नहीं दिखाई दिया और गाड़ी अब भी घटनास्थल पर ही है। फ़िलहाल इस बारे में आगे की अपडेट का इंतजार किया जा रहा है।