Breaking News
Image Ad
Notes News
Notes News

Notes News: आपके पास भी हैं कटे-फटे नोट! यहां जानिए बैंक में इसे बदलने का आसान तरीका

Image Ad

Notes News: आए दिन लोगों के सामने कटे-फटे नोटों की समस्या आती है, क्योंकि लोग कटे-फटे या फिर टेप लगे नोटों को दुकान पर चलाने के लिए जाते हैं तो दुकानदार इन नोटों को लेने से साफ इनकार कर देता है। यदि आपके भी पास ऐसे नोट है और आप भी इसे बदलना चाहते हैं,

तो यह खबर आपके लिए बेहद ही काम की साबित हो सकती है। क्योंकि आज हम आपके लिए बताने वाले हैं इन नोटों को बदलने का सही तरीका। आप सभी की जानकारी के लिए बता दें कि अब रिजर्व बैंक आफ इंडिया (RBI) ने भारत में हर एक बैंक को कटे-फटे, गंदे, खराब और टेप लगे नोटों को बदलने का निर्देश दिया है।

Notes News: अब आप बैंक में जाकर इन नोटों को आसानी से बदल सकते हैं और उनकी जगह आप अच्छे नोट ला सकते हैं। लेकिन इन नोटों को बदलने के भी कुछ नियम हैं। आईए जानते है इन नियमों के बारे में।भारत में आज कल ज्यादातर लोग यूपीआई ट्रांजैक्शन का इस्तेमाल करने लगे हैं लेकिन अभी भी कैश ट्रांजैक्शन बंद नहीं हुआ है। लोग आए दिन एटीएम से ट्रांजैक्शन करते हैं और कई बार एटीएम मशीन से भी कुछ कटे फटे, पुराने नोट प्राप्त हो जाते हैं।

Notes News: आईए जानते हैं कैसे बदले जाएंगे यह नोट

Notes News: अगर आप भी कटे-फटे नोटों को बदलना चाहते हैं और आपके पास बैंक अकाउंट नहीं है तो आप सभी की जानकारी के लिए बता दें कि इन नोटों को बदलने के लिए बैंक अकाउंट खुलवाने की जरूरत नहीं है। आप किसी भी बैंक में जाकर किसी भी वर्किंग डे पर इन नोटों को बदलवा सकते हैं। क्योंकि बैंक के डीबीएस ने बताया कि इन नोटों को कहीं भी किसी भी बैंक में बदला जा सकता है।

Notes News: आईए जानते हैं कटे-फटे नोटों की क्या मिलेगी कीमत

Notes News: आप सभी की जानकारी के लिए बता दें कि इन कटे-फटे नोटों की कीमत आरबीआई तय करता है। यदि आपके पास फटे पुराने नोट हैं और उन्हें बदलने जाते हैं तो आपको उनकी एग्जैक्ट कीमत नहीं मिलेगी। इसकी कीमत में कुछ बदलाव हो सकता है। आरबीआई के नियमों के हिसाब से आपके नोट की कीमत तय की जाएगी।

Notes News: यदि आपके पास ₹50 से कम कीमत का नोट का 50% हिस्सा खराब है तो उसे पर आपको पूरी कीमत दी जाएगी। यदि आपके पास फटे पुराने खराब नोट हैं और ऐसे नोट दो से अधिक हिस्सों में जुड़े हुए हैं तो उन नोटों का आपको 40 परसेंट रिटर्न प्राप्त हो सकता है। और यदि आपके पास ज्यादा जले, गले और खराब नोट है तो हो सकता है कि आपको उसकी बहुत ही कम कीमत मिले।

Join Whatsapp Group