फकरे आलम/बचेली: जनता काँग्रेस मजदूर यूनियन छत्तीसगढ़ बैलाडीला रामनाथ नेगी ने प्रेस को जानकारी देते हुऐ बताया की आज दिनाँक 14/09/20३ को जनता कांग्रेस मजदूर यूनियन छत्तीसगढ़ के नेतृत्व में 5 सदस्य प्रतिनिधि मण्डल लेबर सप्लाई वर्क में NM.D.C डिपोजिट 5, 10, 11A में अधिसाशी निदेशक वेंकटेश्वरलु से मिलकर महत्वपूर्ण मुद्दो पर चर्चा किया गया।
परियोजना परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पंचायत बचेली, पडापुर , नेरली, भाँसी, कमेली समेली आसपास के आदीवासी ग्रामीणो को काम से निकाल कर बाहरी राज्य के लोगो को काम में लेबर सप्लाई वर्क में लगाया गया है . धीरे-धीरे यहां के आदीवासीयो को निकाल कर बाहर किया जा रही है इसे देखते हुए यूनियन का प्रतिनिधि मण्डल ने अधि निदेशक को लिखित में नामो की सूची सौपा गया। साथ ही काम में वापस लगाने को लेकर सहमति बनी. 10 दिन का समय दिया गया है। जाँच के लिए मांग पूरी नहीं होने पर संयुक्त रूप से सभी पंचायत के आदीवासी मिल कर परियोजना को बंद कर उक्त प्रदर्शन की चेतावनी दिया गया है।