
Horrific road accident in Chhattisgarh : गरियाबंद। जिले में एक भीषण सड़क हादसा हो गया जहां दो यात्री बसों के बीच जोरदार टक्कर हो गई। नेशनल हाइवे 130 से में मोड़ के पास यात्रियों से भरी दो मिनी बस आपस में टकरा गई। हादसे में दर्जनों यात्री घायल हो गए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही मौके के लिए 108 एंबुलेंस रवाना हो गई है। पूरा मामला पंडुका थाना क्षेत्र का है।
Horrific road accident in Chhattisgarh : बताया जा रहा है कि यह हादसा वाहन चालकों की लापरवाही की वजह से हुई है। सड़क में साइड देते वक्त चालकों ने लापरवाही की जिससे यह हादसा हुआ है। फ़िलहाल घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है। वहीं घायलों को अस्पताल भेजा जा रहा है।