Breaking News
Image Ad

Gold Smuggling: सोने को बनाया टूथपेस्ट, जयपुर एयरपोर्ट से 5 करोड़ का गोल्ड जब्त

Image Ad

जयपुर। Gold Smuggling: जयपुर एयरपोर्ट से 5 करोड़ का तस्करी भारत लाए जा रहे करीब 5 करोड़ का सोना कस्टम अधिकारियों ने बरामद किया है। ये सोना सऊदी अरब और दुबई से भारत लाया जा रहा था। तस्कर सोने को केमिकल की मदद से पेस्ट बनाकर तस्करी की जा रही थी।

Gold Smuggling: ये यात्री सोने को दुबई से पेस्ट बनाकर ग्राइंडर मशीन में छिपाकर लाया था। जिसकी कीमत 3 करोड़ से अधिक थी। इसके पकड़े जाने के बाद ही सोने की तस्करी का नया तरीका सामने आया। दरअसल सोने की तस्करी करने के तरीकों पर पिछले काफी समय से कस्टम विभाग की नजरें थी।

Gold Smuggling: ऐसे में कस्टम के अधिकारियों ने एयरपोर्ट पर पैनी नजर और चेकिंग सख्त की हुई है। इसका ही नतीजा रहा कि कस्टम के अधिकारियों ने बीते दिनों में भारी मात्रा में सोने की तस्करी करने वालों को पकड़ा। जिसके बाद कस्टम अधिकारी पकड़े गए सोने के पेस्ट को विशेषज्ञों की मदद से वापस सोने में बदलते हैं।

Gold Smuggling: दरअसल, सऊदी अरब और दुबई से जयपुर के रास्ते दिल्ली पहुंचने में आसानी होती है। इसलिए अधिक मात्रा में जयपुर एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी के मामले सामने आते हैं। वहीं, दिल्ली एयरपोर्ट, मुंबई जैसे बड़े एयरपोर्ट पर अधिक सख्ती रहती है। इसलिए तस्कर ज्यादातर छोटे एयरपोर्ट से ही माल निकालने की कोशिश करते हैं।

Join Whatsapp Group