Breaking News
From MP, PM Modi targets INDIA alliance

विपक्ष के I.N.D.I.A. गठबंधन पर पीएम मोदी का हमला, कहा – सनातन को मिटाकर देश को एक हजार साल की गुलामी में धकेलना चाहते हैं …

Image Ad

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्यप्रदेश के बीना में पहुंचे जहां उन्होंने विपक्ष के गठबंधन I.N.D.I.A. पर जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा – इस I.N.D.I Alliance का निर्णय है कि भारतीयों की आस्था पर हमला करो। इस घमंडिया गठबंधन की नीयत है कि भारत को जिन विचारों और संस्कारों ने हजारों वर्ष से जोड़ा है, उसे तबाह कर दो।

पीएम मोदी ने कहा, ये घमंडिया गठबंधन वाले सनातन संस्कारों और परंपरा को समाप्त करने का संकल्प लेकर आए हैं। जिस सनातन को गांधी जी ने जीवनपर्यंत माना, जिस सनातन ने उन्हें अस्पृश्यता के खिलाफ आंदोलन चलाने के लिए प्रेरित किया। ये घमंडिया गठबंधन के लोग उस सनातन परंपरा को समाप्त करना चाहते हैं।

READ MORE : छत्तीसगढ़ में भीषण सड़क हादसा, दो यात्री बसों में भयानक भिड़ंत …

पीएम ने आगे विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा – इन्होंने मिलकर एक I.N.D.I alliance बनाया है, जिसे कुछ लोग घमंडिया गठबंधन भी कहते हैं। इनका नेता तय नहीं है, नेतृत्व पर भ्रम है। लेकिन इन्होंने अपनी मुंबई मीटिंग में ये घमंडिया गठबंधन कैसे काम करेगा इसकी नीति और रणनीति बना दी है। इन्होंने अपने एक Hidden agenda भी तय कर लिया है। ये घमंडिया गठबंधन वाले सनातन संस्कारों और परंपरा को समाप्त करने का संकल्प लेकर आए हैं। जिस सनातन को गांधी जी ने जीवनपर्यंत माना, जिस सनातन ने उन्हें अस्पृश्यता के खिलाफ आंदोलन चलाने के लिए प्रेरित किया। ये घमंडिया गठबंधन के लोग उस सनातन परंपरा को समाप्त करना चाहते हैं।

आज इन लोगों ने खुलकर बोलना शुरू किया है। कल ये लोग हम पर होने वाले हमले और बढ़ाने वाले हैं। देश के कोने-कोने में हर सनातनी को, इस देश को प्यार करने वाले को सतर्क रहने की जरूरत है। I.N.D.I alliance वाले सनातन को मिटाकर देश को एक हजार साल की गुलामी में धकेलना चाहते हैं। लेकिन हमें मिलकर ऐसी ताकतों को रोकना है। हमारी एकजुटता से उनके मंसूबो को नाकाम करना है।

READ MORE : CG BREAKING : छत्तीसगढ़ में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को मिली बड़ी सफलता, लाखों रुपए कैश बरामद …

जनता को सम्बोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, पिछली बार मैं संत रविदास जी के भव्य स्मारक के भूमि पूजन के अवसर पर आपके बीच आया था। आज मुझे मध्य प्रदेश के विकास को नई गति देने वाली अनेक परियोजनाओं के शिलान्यास का अवसर मिला है। पिछली बार मैं संत रविदास जी के भव्य स्मारक के भूमि पूजन के अवसर पर आपके बीच आया था। आज मुझे मध्य प्रदेश के विकास को नई गति देने वाली अनेक परियोजनाओं के शिलान्यास का अवसर मिला है।

ये दिखाता है कि मध्य प्रदेश के लिए हमारे संकल्प कितने बड़े हैं। ये सारे प्रोजेक्ट्स आने वाले समय में मध्य प्रदेश के हजारों-हजार युवाओं को रोजगार देंगे। बीना में बनने वाला ये आधुनिक पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स इस पूरे क्षेत्र को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा, मैं आपको इसकी गारंटी देता हूं। इससे यहां नए नए उद्योग लगेंगे। यहां के किसानों और छोटे उद्यमियों को तो मदद मिलेगी ही, सबसे बड़ी बात है कि मेरे नौजवानों को रोजगार के भी हजारों मौके मिलने वाले हैं।

READ MORE : रायपुर एक्सीडेंट ब्रेकिंग : आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज के पास कार का भयानक एक्सीडेंट, बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई गाड़ी …

पीएम मोदी ने भारत में हुए G20 शिखर सम्मेलन सफलता पर भारतवासियों को बधाई भी दी। पीएम ने कहा – भारत ने गुलामी को मानसिकता को पीछे छोड़कर अब स्वतंत्र होने के स्वाभिमान के साथ आगे बढ़ना शुरू किया है। कोई भी देश, जब ऐसा ठान लेता है, तो उसका कायाकल्प होना शुरू हो जाता है।इसकी एक तस्वीर अभी आपने G20 शिखर सम्मेलन के दौरान भी देखी है।

जो आपकी भावना है, वो आज पूरे देश की भावना है। इस G20 की सफलता का श्रेय मोदी को नहीं बल्कि आप सबको जाता है। ये आप सबका सामर्थ्य है, ये 140 करोड़ भारतवासियों की सफलता है। ये भारत की सामूहिक शक्ति का प्रमाण है।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज राजकीय विमानतल पर सुबह 9:50 बजे एयर फोर्स वन विशेष विमान द्वारा पहुंचे। प्रधानमंत्री यहां से सेना के हेलीकॉप्टर द्वारा सागर जिले के बीना रवाना हुए। पीएम ने यहां 50 हजार करोड़ की लागत के पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स तथा अन्य औद्योगिक क्षेत्रों का भूमि-पूजन किया।

Join Whatsapp Group