
रायपुर। छत्तीसगढ़ के युवाओं को आज 14 सितंबर को बड़ा तोहफा मिला है। युवाओं के लिए आज 558 पदों पर सीधी भर्ती की घोषणा कर दी गई है। मुख्यमंत्री ने भेंट मुलाकात युवाओं के साथ कार्यक्रम में युवाओं से वादा किया था जिसके बाद मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार कृषि विभाग में सहायक सांख्यिकी अधिकारी, ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी, सर्वेयर, प्रयोगशाला सहायक, अनुरेखक, सहायक ग्रेड 3,डाटा एंट्री ऑपरेटर, स्टेनो, वाहन चालक और चतुर्थ श्रेणी के पदों पर होगी भर्ती।

