Breaking News
Image Ad

छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग : भारी बारिश के बीच रायगढ़ पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी, हेलीकॉप्टर से सभास्थल पहुंचेंगे, विशाल जनसभा को करेंगे संबोधित

Image Ad

रायगढ़। रायगढ़ में आयोजित विजय शंखनाद रैली में विशाल जनसभा को संबोधित करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रायगढ़ जिला में पहुंच गए हैं। पीएम मोदी का ओ पी जिंदल एयरपोर्ट पर आत्मीय स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत मुख्य सचिव अमिताभ जैन , डीजीपी अशोक जुनेजा , कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियो ने गुलदस्ता भेंटकर प्रधानमंत्री का आत्मीय स्वागत किया गया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रायगढ़ जिले के दौरे पर है यहाँ वह रेल क्षेत्र की महत्वपूर्ण परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित करेंगे। कार्यक्रम के दौरान, प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ के नौ जिलों में ‘क्रिटिकल केयर ब्लॉक’ की आधारशिला भी रखेंगे और एक लाख सिकल सेल परामर्श कार्डों का वितरण करेंगे। पीएम मोदी, कोडातराई में विजय शंखनाद रैली को वे संबोधित करेंगे।

बता दें कि, तेज बारिश और आंधी तूफान के कारण लोग तितर-बितर हो गए थे। हालात ये रहे कि पीएम के स्वागत के लिए समर्थकों ने जो बैनर, होर्डिंग्स लगाए थे, लोगों ने उसे उखाड़ दिया और बारिश से बचने के लिए इसका सहारा ले रहे थे।

Join Whatsapp Group