cg school association strike : छत्तीसगढ़ में आज सभी प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे। प्रदेश के प्राइवेट स्कूल एसोसिएसन ने स्कूल बंद करने का ऐलान किया है बता दें कि 27 जिलों के 9 हजार प्राइवेट स्कूल में आज ताला लटका नजर आएगा। छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने बताया है कि निजी स्कूलों का तकरीबन आरटीई का 250 करोड़ रूपये स्कूल शिक्षा विभाग ने रोक रखा है जो अब तक जारी नहीं किया गया है. जिससे की निजी स्कूल संचालकों को स्कूल चलाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसके साथ ही 8 सूत्रीय मांगों को लेकर एसोसिएशन हड़ताल कर रहा है.
read more : http://Health Tips: विटामिन K की कमी से शरीर हो जाता है खोखला, फौरन इन चीजों का करें सेवन

छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने बताया कि हमें पिछले 12 सालों से मिल रही आरटीई की राशि बढ़ाई जाये, साथ ही सारे स्कूलों के खातों को PMAFA से जोड़ा जाए. सरस्वती साईकल योजना का लाभ प्राइवेट स्कूल की छात्राओं को भी मिले और स्कॉलरशिप की राशि बढ़ाई जाए. अभिलंब जो राशि जो करीब 200 करोड़ से ऊपर रुकी हुई है वो प्रदान की जाए. ऐसे 8 सूत्रीय मांगों को लेकर स्कूल शिक्षा विभाग के खिलाफ एसोसिएशन ने मोर्चा खोल दिया है और प्रदेशभर में एक दिन के लिए स्कूल बंद की हड़ताल की जा रही हैवहीं 21 सितंबर को एसोसिएशन बड़ा आंदोलन करेगा.