Breaking News

हड़ताल ख़त्म होने के बाद , स्वास्थ्य कर्मियों को नहीं दी जा रही है ज्वाइनिंग

Image Ad

cg news : अविनाश चंद्रवंशी / hadataal khatm hone ke baad , swaasthy karmiyon ko nahin di ja rahi hai joining : छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य फेडरेशन के बैनर तले 24 दिनों का आंदोलन नवा रायपुर के तुता में हुआ, वहीँ मुख्यमंत्री के प्रतिनिधियों से चर्चा के बाद आंदोलन स्थगित किया गया। स्थगन के बाद स्वास्थ्य कर्मचारी वापस कार्य पर लौटने पहुंचे तो उन्हें ज्वाइनिंग नहीं दिया जा रहा है मामला जिला गरियाबंद का जहा स्वास्थ्य विभाग के स्वास्थ्यकर्मी 24 दिन आंदोलन के स्थगन के बाद मुख्यमंत्री महोदय से चर्चा उपरांत वापस कार्य के में उपस्थित देने पहुंचे जहां पर उनको ज्वाइन करने से मना कर दिया गया साथ ही आवक जावक में लेने से इंकार किया गया ।

जिन कर्मचारियों के उपर किसी प्रकार की कार्यवाही नही की गई है उनको भी ज्वाइन नही दिया जा रहा है जिससे स्वास्थ्य विभाग के गरियाबंद सीएमएचओ डॉक्टर के सी उराव की मंशा पर संदेह होता है की वो खुद स्वास्थ्य व्यवस्था बहाल नहीं होने दे रहे है । प्रदेश अध्यक्ष टारजन गुप्ता ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री को ऐसे सीएमएचओ डॉक्टर के सी उरांव के खिलाप शिकायत की जायेगी और वर्तमान सरकार ले खिलाप किसी प्रकार की माहोल बनाने का प्रयास किया जा रहा है जिसकी शिकायत की जायेगी। स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी खुद नही चाहते की स्वास्थ्य व्यवस्था बहाल हो वहीँ आवक जावक में हड़ताल स्थगन करने की सूचना तक नहीं लिए जा रहे है

इस मामले में न्यूज़ प्लस 21 ने गरियाबंद सीएमएचओ से बात करने की कोशिश की लेकिन सीएमएचओ ने फोन काट दिया .

Join Whatsapp Group