
दुर्ग। छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस का चेकिंग अभियान लगातार जारी है। चुनाव आयोग के निर्देश के बाद पुलिस की कार्रवाई तेज हो गई है। हाल ही में गरियाबंद, रायपुर और कवर्धा समेत कई जिलों में बड़े पैमाने पर पुलिस ने कैश बरामद किया है। इसी बीच, भिलाई में चेकिंग के दौरान पुलिस को साढ़े 9 लाख रुपये कैश मिले हैं।
READ MORE : CG CBI RAID : छत्तीसगढ़ में CBI का छापा, 10 घंटों तक टीम ने खंगाले रिकॉर्ड … दफ्तर सील
वाहन में बैठे व्यापारी ने कैश से संबंधित कोई सही जानकारी नही दी। पुलिस ने आयकर विभाग को इसे लेकर पत्र भेजा है। पूरा मामला भिलाई के छावनी थाना क्षेत्र का है। चेकिंग के दौरान रात को पुलिस ने एक वाहन से साढ़े 9 लाख रुपये कैश बरामद किए।
व्यापारी से जब पुलिस ने कैश संबंधित दस्तावेज मांगे तो व्यापारी पुलिस को कोई दस्तावेज नहीं दे पाया। दस्तावेज न मिलने पर पुलिस ने व्यापारी को एक सप्ताह के अंदर कैश के संबंध में पूरी जानकारी देने को कहा है। साथ ही पुलिस ने कैश को जब्त कर आयकर विभाग को इस बारे में एक पत्र लिखा है।