Breaking News
Image Ad

CG CBI RAID : छत्तीसगढ़ में CBI का छापा, 10 घंटों तक टीम ने खंगाले रिकॉर्ड … दफ्तर सील

Image Ad

दुर्ग। छत्तीसगढ़ में लगातार ED और आईटी जैस सेन्ट्रल एजेंसियां सक्रिय हैं और ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही हैं। वहीँ अब सीबीआई ने भी प्रदेश में दबिश दी है। CBI ने भिलाई-3 में छापा मारा है। पुरैना में रेलवे के पीपी यार्ड मे सीबीआई की तीन सदस्यीय टीम ने दबिश दी थी जिसके बाद 10 घंटे तक सभी रिकॉर्ड खंगालने और कर्मचारियों से पूछताछ करने के बाद वहां के दफ्तर को सील कर दिया है।

READ MORE : CG BJP Parivartan Yatra: दूसरे दिन तीन विधानसभा से गुजरा परिवर्तन रथ, BJP का दावा- साथ है जनता, होगा परिवर्तन

जानकारी के मुताबिक सुबह से लेकर देर रात तक टीम पीपी यार्ड में मौजूद रही। यहां के इंचार्ज छुट्टी पर थे, इसलिए उनकी गैर मौजूदगी में मातहत अधिकारियों के सामने दस्तावेज खंगाले जाते रहे। इसके साथ साथ दूसरे अधिकारियों से भी पूछताछ की।

READ MORE : CG News: कांग्रेस के पूर्व मंत्री शंकर सोढ़ी की बहन भाजपा में शामिल …

इस दौरान कर्मचारियों से भी पूछताछ हुई। लगभग 10 घंटे तक पूछताछ करने के बाद सीबीआई ने ऑफिस सील कर दिया और वापस लौट गए। कहा जा रहा है कि आज गुरुवार को फिर से सीबीआई की टीम भिलाई 3 के रेलवे यार्ड पहुंचेगी और अपनी जांच को आगे बढ़ाएगी।

Join Whatsapp Group