Breaking News
Image Ad
बड़ी खबर - बच्चो से भरी नाव नदी में पलटी , 1 दर्जन से ज्यादा बच्चे लापता , खोजबीन जारी , देंखे वीडियो
बड़ी खबर - बच्चो से भरी नाव नदी में पलटी , 1 दर्जन से ज्यादा बच्चे लापता , खोजबीन जारी , देंखे वीडियो

बड़ी खबर – बच्चो से भरी नाव नदी में पलटी , 1 दर्जन से ज्यादा बच्चे लापता , खोजबीन जारी , देंखे वीडियो

Image Ad

BREKING NEWS : मुज्जफर नगर / Bachho se bhari naav nadi me palat gayi / बड़ी खबर बिहार से निकल कर सामने आयी है जहाँ मुजफ्फर नगर में बच्चो से भरी नाव नदी में पलट गयी है। घटना मुज्जफ्फर नगर में बेनीबाद ओपी क्षेत्र के भटगामा क्षेत्र में बागमती नदी में हुई है घटना की सुचना मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने अब तक 20 लोगों को बहार निकाल लिया है वहीँ लगभग एक दर्जन से ज्यादा बच्चे अभी भी लापता है जिसकी तालाश जारी है। थे

नदी पार कर स्कूल जा रहे थे बच्चे

घटना के बाद नदी के तट पर मधुरपट्टी घाट के पास सैकड़ों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी । वहीँ गायब बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। जानकरी के अनुसार बच्चे नदी पार कर रोज उसी रास्ते से स्कूल जाते थे आज भी सुबह सभी बच्चे स्कूल के लिए निकले थे तभी यह घटना घटित हुई। इस हादसे के बाद आसपास अफरा – तफरी मच गयी। वहीँ बच्चो की माताएं की बेहोश भी होती नजर आ रही है

पुलिस मौके पर मौजूद खोजबीन जारी

घटना की सुचना मिलते ही ओपी क्षेत्र की पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है। वहीँ घटना कि जानकारी देते हुए स्थानीय निवासियों ने बताया कि नाव पर क्षमता से अधिक बच्चे सवार थे इसी वजह से नदी में नाव डगमगाने लगी अनियंत्रित होकर पलट गयी। फिलहाल स्थानीय लोग ने नदी में कूद कर किसी तरह कुछ बच्चों को बाहर निकाला वहीँ बाकी बच्चों की तलाश जारी है।

Join Whatsapp Group