Breaking News
Image Ad
trending news
trending news

trending news: गेस्ट के सामने दुल्हन ने रखी ऐसी शर्त, मातम जैसा हो गया माहौल

Image Ad

trending news: नई दिल्ली: दूल्हा-दुल्हन के अवाला परिवार के लोग और मेहमान भी शादी में शामिल होने के लिए एक्साइटेड रहते हैं। कई बार ड्रेस थीम और रंगों का चुनाव भी किया जाता है। शादी की रस्मों के लिए कई तरह के परिधान पहने जाते हैं। कुल मिलाकर कहने कहा मतलब यह है कि शादी का मतलब जश्न का माहौल। अपनी शादी को खास बनाने के लिए कई बार दूल्हा-दुल्हन कुछ शर्तें रख देते हैं।

trending news: हालांकि इस चक्कर में कई लोग अति कर देते हैं और कुछ ऐसा कर जाते हैं जो नहीं करना चाहिए। ऐसा ही एक मामला न्यूयॉर्क से सामने आया है। यहां एक दुल्हन ने मेहमानों के सामने ऐसी शर्त रखी कि वे भी हैरान रह गए। हालांकि लड़की की खुशी की खातिर वे उसकी बात मानने को तैयार हो गए। दरअसल, लड़की ने अपनी शादी के दिन मेहमानों से काले रंग के कपड़े पहनकर आने की शर्त रखी थी। पहले तो मेहमानों को उसकी ये शर्त अजीब लगी मगर उसका दिन रखने के लिए वे तैयार हो गए।

trending news: असल में हमारे यहां की शादियों में लाल, पीला, हरा, नीला, नारंगी, गुलाबी, मैरून आदि रंग के कपड़े पहने जाते हैं और मातम के समय लोग सफेद रंग पहनते हैं। वहीं विदेशों में शादी के समय लोग सफेद कपड़े पहनते हैं और मातम में काले रंग के कपड़े पहनते हैं। ऐसे में लड़की की शादी में उसकी खुशी के लिए सभी मेहमान काले रंग के कपड़े पहन कर आ गए।

trending news: हुआं यूं कि सबके काले रंग के कपड़े पहनने की वजह से शादी का माहौल मातम में बदल गया। लोग खुश होने की जगह बुरा महसूस करने लगे। वे उदास हो गए। ऊपर से यह शादी गर्मी के दिन में थी। धूप में काले रंग के कपड़े पहने हुए मेहमानों की हालात खराब हो गई। अब यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

trending news: महिला का नाम जॉर्डन बस्सी है। उसने अपनी शादी के लिए काले रंग के ड्रेस कोड की शर्त रख दी। न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, उसने मेहमानों से कहा कि उसकी शादी में सभी लोग काले रंग के कपड़े पहने। मजबूरी में मेहमानों ने उसकी बात मान ली और मातम वाले कपड़े पहनकर आ गए।

trending news: शादी दिन में थी वो भी खुले में। धूप में काले कपड़े पहने मेहमानों की हालत खराब हो गई। कई लोग तो हाथ वाले पंखे से हवा करने लगे। अब सोशल मीडिया पर इस शादी की किरकिरी हो रही है। लोग कह रहे हैं कि इससे पता चलता है कि वह लड़की अपने और दूसरों के बारे में क्या सोचती है?

Join Whatsapp Group