फकरे आलम/बचेली: बचेली -विगत 2 सितंबर को राहुल गाँधी के आगमन में प्रदेश भर के राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों के कड़ी मेहनत के फल स्वरुप हुए सफल एवं ऐतिहासिक सम्मेलन को लेकर 11 सितंबर को रायपुर बेबीलॉन इंटरनेशनल होटल में राजीव युवा मितान क्लब के जिला एवं विधानसभा समान्वयको की विषेश बैठक आहूत की गई थी।

इस बैठक में राजीव युवा मितान क्लब के राज्य समन्वयक व खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा के उपस्थिति में आगे की कार्ययोजना पर बुनियादी तौर पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए उपस्थित जिला एवम विधानसभा समन्यवको से उनके जिला और विधानसभा स्तर पर सरकारी कार्य योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की गई और आम जनता तक इन योजनाओं का लाभ कैसे मिले उसे पर विस्तार से बताया गया, जिला प्रशासन एवं स्थानीय सामान्यको के बीच कैसे संबंधों में सामंजस्य अच्छे ढंग से स्थापित हो ताकि आमजन को शासन की योजनाओं को पानी में यह सभी सामान्य व्यक्ति अपनी कड़ी भूमिका निभा सकें,जिलेवार समीक्षा की गई और आगामी समय और बेहतर कार्य करने के निर्देश दिए गए है ।
बैठक संपन्न होने के बाद सभी समन्वयको को रात्रि भोजन हेतु मुख्यमंत्री निवास में आमंत्रित कर छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी को सफल कार्यक्रम के लिए बधाई शुभकामनाएं दी और आने वाले समय मे राजीव मितान की भूमिका बहुत महत्पूर्ण होने वाली है ये संदेश देते हुए उन्होंने अपनी ओर से आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। राजीव युवा मितान क्लब को भूपेश बघेल ने सबसे कार्यकुशल टीम बनाने का संकल्प दिलाया ।
इस दौरान दंतेवाड़ा जिले से राजीव युवा मितान के जिला समन्वयक जितेंद्र चौधरी सहित नारायणपुर से अमित भद्र, जगदलपुर से सुशील मौर्य, चित्रकोट से रिका कर्मा, बीजापुर से अभिषेक सिंह, कोंटा से धर्मेश सिंह चौहान,कोंडागांव से अमन सागर व बस्तर संभाग के सभी जिलों के पदाधिकारी उपस्थित रहे ।