RAIPUR CRIME: अविनाश चंद्रवंशी/रायपुर। एमडी ड्रग्स के साथ आरोपी जय राजपाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। थाना न्यू राजेन्द्र नगर क्षेत्रांतर्गत मेडिशाईन हॉस्पिटल रोड अमलीडीह स्थित जय माता दी किराना स्टोर पास दोपहिया वाहन में आरोपी को ड्रग्स के साथ पकड़ा गया।
RAIPUR CRIME: एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट अंतर्गत गठित नारकोटिक्स सेल एवं थाना ंन्यू राजेन्द्र नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गई कार्यवाही। आरोपी ड्रग्स को उत्तम नगर दिल्ली निवासी अपने साथी आकाश भारद्वाज से प्राप्त करना बताया है ।
RAIPUR CRIME: आरोपी आकाश भारद्वाज पूर्व में भी ड्रग्स के प्रकरण में थाना खम्हारडीह रायपुर एवं बिलासपुर से जेल निरूद्ध रह चुका है । प्रकरण में आरोपी आकाश भारद्वाज है फरार, जिसकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे है । आरोपी के कब्जे से कुल लगभग 05 ग्राम एम.डी. ड्रग्स एवं घटना में प्रयुक्त 01 नग एक्टिवा वाहन जब्त किया गया है। जब्त मशरूका की कुल कीमत लगभग 1,00,000/- रुपए है।
RAIPUR CRIME: आरोपी के विरूद्व थाना न्यू राजेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 304/23 धारा 22(बी) नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है ।
गिरफ्तार आरोपी – जय राजपाल पिता सुनिल राजपाल उम्र 22 साल निवासी पवन विहार कॉलोनी मेडिशाईन हॉस्पिटल रोड थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर।
RAIPUR CRIME: कार्यवाही में निरीक्षक अर्चना धुरंधर थाना प्रभारी न्यू राजेन्द्र नगर, एण्टी क्राईम एवं साईबर यूनिट से सउनि प्रेमराज बारिक, प्र.आर. रविकांत पाण्डेय, कुलदीप द्विवेदी, आर. आशीष राजपूत, प्रकाश नारायण पात्रे, आलम बेग तथा थाना न्यू राजेन्द्र नगर से उपनिरीक्षक रवि सिंह एवं आर. प्रमोद सिंह चंदेल की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।