Breaking News
Image Ad
रेल रोको आंदोलन
रेल रोको आंदोलन

रेल रोको आंदोलन: सुशील सन्नी अग्रवाल ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, पटरी पर लेटकर किया प्रदर्शन, कहा-बार-बार ट्रेन कैंसिल कर लोगों को किया जा रहा परेशान

Image Ad

रायपुर। आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी व रायपुर शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान एवं मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के मंशानुरूप रायपुर रेलवे स्टेशन पर स्थित हनुमान मन्दिर से रेल रोको आंदोलन की शुरूआत हुई।

छत्तीसगढ़ में बार बार ट्रेन कैंसल कर छत्तीसगढ़ के लोगों को परेशान करने के खिलाफ शहर कांग्रेस कमेटी रायपुर के पदाधिकारी एवं कार्यकतार्ओं के साथ छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अध्यक्ष सुशील सन्नी अग्रवाल जी रेल रोको आंदोलन में शामिल होकर अपना विरोध दर्ज किया।

इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बार- बार ट्रेन कैंसल कर लोगों को परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार छत्तीसगढ़ के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है।

बीओसी अध्यक्ष ने भाजपा सरकार की मंशा पर गंभीर सवाल किए। उन्होंने कहा कि ट्रेनों को रद्द किए जाने के कारण यात्रियों को कई सारी समस्याओं एवं कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।परंतु, यह निरंकुश सरकार आम जनता को प्रताड़ित करने पर तुली हुई है।

भाजपा की केंद्र सरकार पर हमला करते हुए सुशील सन्नी अग्रवाल ने कहा कि त्योहारों के दौरान बार-बार पैसेंजर ट्रेनों के रद्द होने के कारण हर वर्ग परेशान है। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा सरकार रेल के किराये में बेतहाशा बढ़ोतरी कर रही है जिसका सीधा असर मध्यम-वर्गीय एवं गरीब जनता पर पड़ता है। उन्होंने आगे कहा की भाजपा सरकार अपनी कुनीतियों के फलस्वरूप बुजुर्गों एवं छात्रों को रेल किराए में मिलने वाली रियायतों को खत्म पर निजीकरण की ओर धकेलने की साजिश कर रही है।

उन्होंने रेल रोको आंदोलन को सफल बताया और कहा की हम अपेक्षा करते हैं कि इस आंदोलन की आवाज से सोती हुई इस सरकार के कानों में जूँ रेंगेगी और यह सरकार त्वरित करवाई कर ट्रेनों को बहाल करेगी।

इस अवसर पर सत्यनारायण शर्मा, विकास उपाध्याय, कुलदीप जुनेजा, अनिता योगेंद्र शर्मा, गिरीश दुबे,छाया वर्मा , उधो राम वर्मा , सुशील आनंद शुक्ला, देवेंद्र यादव, उत्तम साहू, नीलम नीलकंठ जगत , नवीन चंद्राकर, के सूरज, कमलेश नथवानी जी, बंशी कनौजे , नीलकंठ जगत, नवीन लाजरश, प्रवीण चंद्राकर, नरेंद्र पाल, मोहन साहू, आवेश खान, गौतम जी, श्री नवीन केशरवानी जी, श्री सागर वाकड़े, श्री अमित ठाकुर जी, सहित भारी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

Join Whatsapp Group