
C-295 aircraft : नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना की ताकत बढ़ गई है। यूरोपियन कंपनी एयरबस डिफेंस एंड स्पेस ने आज बुधवार को पहला C-295 टैक्टिकल मिलिट्री एयर लिफ्ट प्लेन भारत को सौंप दिया है। एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने स्पेन के सेविले शहर में इस प्लेन को रिसीव किया। इस ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट को जल्द ही भारत लाया जाएगा। एयर चीफ एक दिन पहले ही प्लेन लेने के लिए स्पेन पहुंच गए थे।

C-295 aircraft : भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी.आर. चौधरी ने स्पेन में एयरबस से पहले सी-295 परिवहन विमान की डिलीवरी मिलने पर कहा – “यह न केवल भारतीय वायुसेना के लिए बल्कि पूरे देश के लिए एक मील का पत्थर है। इससे भारतीय वायुसेना की सामरिक एयरलिफ्ट क्षमताओं में सुधार होगा। यह आत्मनिर्भर भारत के लिए भी एक नए युग की शुरुआत है, इस संयंत्र से पहले 16 विमान निकलने के बाद 17वां विमान भारत में बनाया जाएगा। यह भारतीय विमानन उद्योग के लिए एक बड़ा कदम है। “
#WATCH | IAF chief Air Chief Marshal VR Chaudhari on receiving delivery of the first C-295 transport aircraft from Airbus in Spain
— ANI (@ANI) September 13, 2023
"It is a major milestone not only for IAF but for the whole country. This is for two reasons – first, for IAF it improves our tactical airlift… pic.twitter.com/RDCUDjAkgI
C-295 aircraft : पहले बैच के 16 सी -295 एयरक्राफ्ट सीधे स्पेन से फ्लाई वे आएंगे और बाकी के 40 एयरक्राफ्ट गुजरात के वडोदरा में बनेंगे। 21, 935 करोड़ रुपये की लागत से यह विमान वायुसेना को मिलेंगे।