Breaking News
human metopneumo virus
human metopneumo virus

human metopneumo virus: सावधान: क्या आपको है सर्दी खासी हो सकता है ह्यूमन मेटोन्यूमो वायरस,इतना है खतरनाक , क्या हैं लक्षण और बचाव

Image Ad

human metopneumo virus: नई दिल्ली: कोरोना वायरस के संक्रमण ने दुनिया के तकरीबन हर कोने में अपना असर दिखाया था. हालांकि, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक कोरोना वायरस अब ग्लोबल खतरा नहीं है, लेकिन इस बीच स्वास्थ्य विशेषज्ञ एक अन्य वायरस ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (hMPV) को लेकर चिंतित हैं.

human metopneumo virus: एक्सपर्ट मानते हैं कि इस वायरस का खतरा वायरस बच्चों और बुजुर्गों के साथ उन लोगों के लिए अधिक है, जो पहले से बीमार हैं, लेकिन आम लोगों को भी इससे सावधान रहना चाहिए. इस साल की शुरुआत में ह्यूमन मेटोन्यूमोवायरस पूरे अमेरिका में फैल गया था.

human metopneumo virus: ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस क्या है?

human metopneumo virus: ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) कोछोटे बच्चों में रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट (सांस की नली) के संक्रमण का कारण बन सकता है. HMPV Paramyxoviridae फैमिली से संबंध रखता है. इसके लक्षण अन्य वायरस की तरह ही. ये वायरस इंफ्लूएंजा की तरह ही शरीर पर हमला करता है.

human metopneumo virus: मेटान्यूमोवायरस के कारण

human metopneumo virus: एचएमपीवी मौसमी प्रकोपों ​​​​का कारण बनता है, आमतौर पर सर्दी के मौसम में यह सांस की बीमारियों का कारण बन सकता है, खासकर नवजात शिशुओं, छोटे बच्चों, बुजुर्गों और कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों में इसके लक्षण गंभीर हो सकते हैं.

लक्षण क्या है

नाक बंद होना या नाक का बहना

सांस लेने में परेशानी

बुखार

थकावट

जुकाम

मांसपेशियों में दर्द

human metopneumo virus: क्या भारत को भी हो सकता है खतरा?

human metopneumo virus: महामारी विशेषज्ञ डॉ. अंशुमन कुमार बताते हैं कि मेटान्यूमोवायरस दशकों पुराना वायरस है. कई देशों में इसके मामले आते रहते हैं, इस वायरस भी इन्फ्लूएंजा की तरह ही है, हो सकता है कि कुछ देशों में इसके केस बढ़ें, लेकिन ऐसा जरूरी नहीं है कि भारत में भी इस वायरस का असर देखने को मिलेगा. अमेरिका में भी पहले की तुलना में मामले कम हुए हैं. ऐसे में चिंता वाली कोई बात नहीं है.

Join Whatsapp Group