
रायपुर। छत्तीसगढ़ में लगातार ट्रेन कैंसिल होते जा रही है। रेलवे एक के बाद एक कई ट्रेनें रद्द कर रहा है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस इसका लगातार विरोध कर रही है, कई बार रेलवे अधिकारियों से मांग की जा चुकी है, सीएम भूपेश बघेल भी लगातार रेल मंत्रालय से ट्रेनें सुचारु रूप से चलाने के लिए मांग कर चुके हैं लेकिन लगतार ट्रेनें रद्द होते जा रही हैं। इसे लेकर आज बुधवार को छत्तीसगढ़ में कॉंग्रस बड़ा विरोध प्रदर्शन कर रही है।
READ MORE : भीषण सड़क हादसा : बस और ट्रक में जोरदार टक्कर, 12 लोगों की मौके पर ही मौत, हाइवे पर बिखरे शव …
Congress’s Rail Roko movement
ट्रेनों को कैंसिल करने व लेट-लतीफी को लेकर कांग्रेस प्रदेश भर में रेल रोको आंदोलन कर रही है। इस आंदोलन को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। साथ ही पुलिस प्रशासन भी ट्रेन बाधित न हो इसके लिए तैयारी में है। वहीं कांग्रेस नेताओं ने जनता के हित में किए जा रहे आंदोलन को दबाने के लिए रेलवे अफसरों पर साजिश करने का आरोप लगाया है।
READ MORE : सीएम अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान का छत्तीसगढ़ दौरा 16 को, जगदलपुर में करेंगे 10वीं गारंटी का ऐलान
Congress’s Rail Roko movement
रेल रोको आंदोलन के दौरान प्रदेश के सभी जिला, ब्लॉक मुख्यालयों में एकत्रित होकर कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने गाड़ियों को रोकने की रणनीति बनाई है। इस आंदोलन को देखते हुए रेलवे ने चेतावनी दी है कि अगर ट्रेन यातायात बाधित हुआ तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए आरपीएफ के साथ ही पुलिस की ड्यूटी भी लगाई गई है। इसी बीच रेलवे ने बंद दुर्ग-रायपुर लोकल शुरु कर दी है। बिलासपुर में इसे लेकर रेल रोकों आंदोलन भी शुरु कर दिया गया है।