
Health workers’ strike postponed रायपुर। 24 दिनों से चल रही स्वास्थ्यकर्मियों की हड़ताल आखिरकार आज स्थगित हो गई। मुख्यमंत्री के प्रतिनिधमंडल से चर्चा और मंच पर दिए आश्वासन के बाद स्वास्थ्यकर्मियों ने हड़ताल स्थगित कर दी है। संघ के प्रांतीय संयोजकों ने मुख्यमंत्री का सम्मान करते हुए और जनहित में आज हड़ताल स्थगित करने का घोषणा कर दिया।
Health workers’ strike postponed बता दें के कि पिछले 23 दिनों से छत्तीसगढ़ के ग्रामीण स्वास्थ्य कर्मी सहित 40000 हजार स्वास्थ्य कर्मी वेतन विसंगति को लेकर रायपुर में प्रदर्शन कर रहे थे वहीं आज धरना स्थल में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला , वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर सहित मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि मंडल पहुंचने हुए थे।
READ MORE : छत्तीसगढ़ समेत इन राज्यों में सीएम के चेहरे पर चुनाव नहीं लड़ेगी भाजपा! विधानसभा चुनाव को लेकर सबसे बड़ी खबर …
Health workers’ strike postponed स्वास्थ्यकर्मियों (डॉक्टर्स,स्वाथ्य संयोजक, नर्सेज) का 21 अगस्त से शुरू हुआ था जिसमे पहली बार किसी आंदोलन में मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि मंडल हड़ताल स्थल में में आकर कर्मचारियों को आश्वस्त करते हुए आंदोलन को स्थगित कराया। साथ ही हड़ताल स्थगित होते ही मुख्यमंत्री के निर्देश में बर्खास्तगी, निलंबन की बहाली का आश्वासन दिया गया।